ETV Bharat / state

Rape Accused Arrested from jashpur: शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक संबंध बनाया, फिर दूसरे के साथ की सगाई - बलरामपुर पुलिस की कार्रवाई

बलरामपुर जिले के चलगली थाना (Balrampur police arrested rape accused ) क्षेत्र में युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. युवक के शादी करने से मना करने पर पीड़िता ने चलगली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद 24 घंट के भीतर जशपुर से आरोपी युवक गिरफ्तार किया गया.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:11 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार (Balrampur police arrested rape accused) किया है. केस दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध

शुक्रवार 7 जनवरी को पीड़िता ने चलगली थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. उसने बताया कि 'बड़े पापा और मम्मी के घर साल 2014 से उसका आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान गांव के ही युवक मनीष एक्का से जान-पहचान हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. 2019 फरवरी महीने में मनीष एक्का ने फोन करके पीड़िता को अंबिकापुर बुलाया . उसी समय आरोपी मनीष ने शादी की बात कर उसके साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाया. नवंबर 2021 को आरोपी अपने मामा के घर बलंगा, अंबिकापुर ले जाकर 2 सप्ताह तक उसे पत्नी के रूप में रखकर शारीरिक संबंध बनाया.

यह भी पढ़ें: Attempt to kidnap girl student in Raipur: रायपुर में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की कोशिश, हिरासत में ऑटो चालक

सगाई हो गई कहकर आरोपी ने शादी करने से किया इंकार

आरोपी मनीष ने 26 दिसंबर को पीड़िता को फोन कर बताया कि 'मेरी मंगनी हो गई है. मैं तुमसे शादी नहीं करुंगा'. इसके बाद अगले दिन 27 दिसंबर को पीड़िता मनीष के घर ग्राम घोघर बासेन थाना कांसाबेल गई थी. उस समय भी अंतिम बार उसी रात को संबंध बनाया और तुमसे शादी नहीं करूंगा कह कर भगा दिया. पीड़िता ने घर वापस आकर इसकी जानकारी अपने परिजन को बताई.

बलरामपुर पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार किया गिरफ्तार

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चलगली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने टीम गठित कर अपराध पंजीबद्ध करने के 24 घंटे के भीतर आरोपी मनीष एक्का को जशपुर से गिरफ्तार कर लिया.

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार (Balrampur police arrested rape accused) किया है. केस दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध

शुक्रवार 7 जनवरी को पीड़िता ने चलगली थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. उसने बताया कि 'बड़े पापा और मम्मी के घर साल 2014 से उसका आना जाना लगा रहता था. इसी दौरान गांव के ही युवक मनीष एक्का से जान-पहचान हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. 2019 फरवरी महीने में मनीष एक्का ने फोन करके पीड़िता को अंबिकापुर बुलाया . उसी समय आरोपी मनीष ने शादी की बात कर उसके साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाया. नवंबर 2021 को आरोपी अपने मामा के घर बलंगा, अंबिकापुर ले जाकर 2 सप्ताह तक उसे पत्नी के रूप में रखकर शारीरिक संबंध बनाया.

यह भी पढ़ें: Attempt to kidnap girl student in Raipur: रायपुर में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की कोशिश, हिरासत में ऑटो चालक

सगाई हो गई कहकर आरोपी ने शादी करने से किया इंकार

आरोपी मनीष ने 26 दिसंबर को पीड़िता को फोन कर बताया कि 'मेरी मंगनी हो गई है. मैं तुमसे शादी नहीं करुंगा'. इसके बाद अगले दिन 27 दिसंबर को पीड़िता मनीष के घर ग्राम घोघर बासेन थाना कांसाबेल गई थी. उस समय भी अंतिम बार उसी रात को संबंध बनाया और तुमसे शादी नहीं करूंगा कह कर भगा दिया. पीड़िता ने घर वापस आकर इसकी जानकारी अपने परिजन को बताई.

बलरामपुर पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार किया गिरफ्तार

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चलगली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने टीम गठित कर अपराध पंजीबद्ध करने के 24 घंटे के भीतर आरोपी मनीष एक्का को जशपुर से गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.