ETV Bharat / state

Balrampur Police Action For CG Elections: विधानसभा चुनाव को लेकर हरकत में बलरामपुर पुलिस, चेकिंग अभियान तेज - फरार और इनामी अपराधियों की धड़पकड़

CG Elections Police Alert In Balrampur: बलरामपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन में है. यहां चुनावी तैयारियां तेज कर दी गई है. इस लिहाज से एसपी लाल उमेद सिंह ने बलरामपुर में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उसमें कई दिशा निर्देश दिए. Balrampur Police Action For CG Elections

Balrampur Police Action For CG Elections
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर बलरामपुर पुलिस की बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2023, 7:22 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर बलरामपुर पुलिस भी सख्त हो गई है. बलरामपुर में कई जगह चेकिंग पोस्ट बनाए गए हैं. सख्त चुनावी व्यवस्था को लागू करने की दिशा में रविवार को बलरामपुर के एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. इस मीटिंग में असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी गई है.

बलरामपुर में तीन राज्यों का बॉर्डर: बलरामपुर जिले की सीमा तीन राज्यों से लगती है. जिसमें यूपी, झारखंड और एमपी शामिल है. इन राज्यों की सीमा पर इंटरस्टेट चेकपोस्ट है. जहां पर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश एसपी ने दिए हैं. इन चेकपोस्टों पर सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही इंटेलिजेंस इनपुट को बढ़ावा देने की बात एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कही है. ताकि जिले में नशे के सामान की तस्करी न हो. इसके अलावा इन चेक पोस्टों से संदिग्धों पर नजर रखने की हिदायत पुलिसकर्मियों को दी गई है.

"बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे हुए सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची बनाई गई है. इस सूची को बनाकर उन मतदान केन्द्रों का दौरा करने में पुलिस के आला अधिकारी जुटे हुए हैं. यहां आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में विवादित लोगों पर सतत निगाह रखी जा रही है. चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों की सूची तैयार कर उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है": लाल उमेद सिंह, एसपी, बलरामपुर

फरार और इनामी अपराधियों की धड़पकड़ तेज: जिले में फरार और इनामी अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है. यहां ऐसे आदतन अपराधी जिनके खिलाफ पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान जिला बदर की कार्रवाई की गई थी. उनकी लिस्ट बनाई जा रही है. ऐसे अपराधियों पर निगाह रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

बलरामपुर त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
Police Clamp Down Cyber Thugs: बलरामपुर पुलिस के आगे सायबर ठग नतमस्तक, तीन माह में तीन मामलों को सुलझाया
TS Singhdev Targets Brihaspati Singh: बलरामपुर में टीएस सिंहदेव का इशारों इशारों में बृहस्पति सिंह पर हमला, आरोप लगाने वाले से नहीं हो सकता समझौता

निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए एक्शन: बलरामपुर पुलिस लगातार चुनावी तैयारियों में जुट गई है. यहां निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगातार पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने चेकिंग को सख्त किया है. इसके अलावा गश्त बढ़ाने का काम किया गया है. चेकिंग अभियान को लेकर भी पुलिस सख्त है.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर बलरामपुर पुलिस भी सख्त हो गई है. बलरामपुर में कई जगह चेकिंग पोस्ट बनाए गए हैं. सख्त चुनावी व्यवस्था को लागू करने की दिशा में रविवार को बलरामपुर के एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. इस मीटिंग में असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी गई है.

बलरामपुर में तीन राज्यों का बॉर्डर: बलरामपुर जिले की सीमा तीन राज्यों से लगती है. जिसमें यूपी, झारखंड और एमपी शामिल है. इन राज्यों की सीमा पर इंटरस्टेट चेकपोस्ट है. जहां पर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश एसपी ने दिए हैं. इन चेकपोस्टों पर सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही इंटेलिजेंस इनपुट को बढ़ावा देने की बात एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कही है. ताकि जिले में नशे के सामान की तस्करी न हो. इसके अलावा इन चेक पोस्टों से संदिग्धों पर नजर रखने की हिदायत पुलिसकर्मियों को दी गई है.

"बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे हुए सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची बनाई गई है. इस सूची को बनाकर उन मतदान केन्द्रों का दौरा करने में पुलिस के आला अधिकारी जुटे हुए हैं. यहां आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में विवादित लोगों पर सतत निगाह रखी जा रही है. चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों की सूची तैयार कर उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है": लाल उमेद सिंह, एसपी, बलरामपुर

फरार और इनामी अपराधियों की धड़पकड़ तेज: जिले में फरार और इनामी अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है. यहां ऐसे आदतन अपराधी जिनके खिलाफ पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान जिला बदर की कार्रवाई की गई थी. उनकी लिस्ट बनाई जा रही है. ऐसे अपराधियों पर निगाह रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

बलरामपुर त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
Police Clamp Down Cyber Thugs: बलरामपुर पुलिस के आगे सायबर ठग नतमस्तक, तीन माह में तीन मामलों को सुलझाया
TS Singhdev Targets Brihaspati Singh: बलरामपुर में टीएस सिंहदेव का इशारों इशारों में बृहस्पति सिंह पर हमला, आरोप लगाने वाले से नहीं हो सकता समझौता

निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए एक्शन: बलरामपुर पुलिस लगातार चुनावी तैयारियों में जुट गई है. यहां निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगातार पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने चेकिंग को सख्त किया है. इसके अलावा गश्त बढ़ाने का काम किया गया है. चेकिंग अभियान को लेकर भी पुलिस सख्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.