ETV Bharat / state

Vijay Baghel attacks CM Bhupesh : दूसरों को मारने वाला सांड भूपेश बघेल,मैं दुलार करवाने वाला बछड़ा,पाटन की जनता कसेगी नकेल - विजय बघेल

Vijay Baghel attacks CM Bhupesh बलरामपुर में बीजेपी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल कार्यकर्ताओं और लोगों से सुझाव लेने पहुंचे.इस दौरान विजय बघेल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.साथ ही साथ खुद को दुलार करने वाला बछड़ा और सीएम भूपेश को दूसरों को मारने वाला सांड कहा.

Vijay Baghel attacks CM Bhupesh
दूसरों को मारने वाला सांड भूपेश बघेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 2:36 PM IST

सीएम भूपेश पर विजय बघेल का हमला

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं.वैसे वैसे बयानों के तीर नेताओं की तरकश से छूट रहे हैं. ताजा बयान बीजेपी के घोषणापत्र समिति के संयोजक और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल का है.जिन्होंने सीएम भूपेश बघेल को दो सींग वाला मारने वाला सांड बताया है. विजय बघेल ने अमरजीत भगत के सांड और बछड़े की लड़ाई वाले बयान पर पलटवार भी किया.इस दौरान विजय बघेल ने टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह के बीच हुई आपसी लड़ाई का भी जिक्र किया.


समझदार नहीं राक्षस आपस में करते हैं लड़ाई :बीजेपी की चुनावी घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा.इस दौरान बघेल ने कहा कि अति का अंत होता है. यहां के विधायक का दादागिरी दिख रहा है. उसके खुद के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है. विधायक कह रहे हैं कि मेरी हत्या करने की साजिश महाराजा साहब कर रहे हैं. राक्षस लोग खुद ही आपस में लड़ते हैं.क्योंकि समझदार लोग आपस में नहीं लड़ते.


सांड और बछड़े की लड़ाई पर भी कसा तंज : विजय बघेल ने पाटन से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी को लेकर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भी तंज कसा.अमरजीत भगत ने विजय बघेल और सीएम भूपेश के बीच मुकाबले को सांड और बछड़े की लड़ाई बताया था.जिस पर विजय बघेल ने हमला करते हुए कहा कि बछड़े को लोग प्यार दुलार करते हैं. भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है. मुझे उसी तरह प्यार करती है. लेकिन सांड कौन है ये सब जान गए हैं.

''एक होता है मारने वाला सांड दो बड़े सींग वाले. दूसरे सांड भी डरते हैं मारने वाले सांड के बीच में आने से. दूर से देखते हैं. सबको मार कर खाने वाला सांड ही भूपेश बघेल है. उसको नकेल लगाने का काम पाटन की जनता को दिया है. मैं आपको दावे के साथ कहता हूं पाटन की जनता उसको पटकेगी और नकेल लगाएगी. विजय बघेल, संयोजक, घोषणापत्र समिति

CM Formula In Sankalp Shivir :जानिए क्यों टीएस सिंहदेव की जुबान पर फिर आया ढाई ढाई साल के सीएम का फॉर्मूला ?
Politics On Biometric System In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम पर घमासान, राज्य सरकार के मंत्रियों में दो फाड़
First List Of Congress Candidates : कांग्रेस की पहली सूची के लिए करना होगा इंतजार, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिए संकेत,चार सीटों पर सिंगल नाम

पाटन में बघेल VS बघेल :आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से उम्मीदवारी की है.इस विधानसभा से किसी दूसरे दावेदार ने नामांकन नहीं भरा है.इसलिए ये तय माना जा रहा है कि विजय बघेल और भूपेश बघेल के बीच चुनावी जंग होगी.लेकिन इस जंग से पहले ही दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेताओं ने बयानबाजी से माहौल और भी गर्मा दिया है.मौजूदा समय में विजय बघेल घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं.ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ किस तरह की रणनीति बनाकर मैदान में उतरती है.

सीएम भूपेश पर विजय बघेल का हमला

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं.वैसे वैसे बयानों के तीर नेताओं की तरकश से छूट रहे हैं. ताजा बयान बीजेपी के घोषणापत्र समिति के संयोजक और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल का है.जिन्होंने सीएम भूपेश बघेल को दो सींग वाला मारने वाला सांड बताया है. विजय बघेल ने अमरजीत भगत के सांड और बछड़े की लड़ाई वाले बयान पर पलटवार भी किया.इस दौरान विजय बघेल ने टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह के बीच हुई आपसी लड़ाई का भी जिक्र किया.


समझदार नहीं राक्षस आपस में करते हैं लड़ाई :बीजेपी की चुनावी घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा.इस दौरान बघेल ने कहा कि अति का अंत होता है. यहां के विधायक का दादागिरी दिख रहा है. उसके खुद के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है. विधायक कह रहे हैं कि मेरी हत्या करने की साजिश महाराजा साहब कर रहे हैं. राक्षस लोग खुद ही आपस में लड़ते हैं.क्योंकि समझदार लोग आपस में नहीं लड़ते.


सांड और बछड़े की लड़ाई पर भी कसा तंज : विजय बघेल ने पाटन से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी को लेकर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भी तंज कसा.अमरजीत भगत ने विजय बघेल और सीएम भूपेश के बीच मुकाबले को सांड और बछड़े की लड़ाई बताया था.जिस पर विजय बघेल ने हमला करते हुए कहा कि बछड़े को लोग प्यार दुलार करते हैं. भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है. मुझे उसी तरह प्यार करती है. लेकिन सांड कौन है ये सब जान गए हैं.

''एक होता है मारने वाला सांड दो बड़े सींग वाले. दूसरे सांड भी डरते हैं मारने वाले सांड के बीच में आने से. दूर से देखते हैं. सबको मार कर खाने वाला सांड ही भूपेश बघेल है. उसको नकेल लगाने का काम पाटन की जनता को दिया है. मैं आपको दावे के साथ कहता हूं पाटन की जनता उसको पटकेगी और नकेल लगाएगी. विजय बघेल, संयोजक, घोषणापत्र समिति

CM Formula In Sankalp Shivir :जानिए क्यों टीएस सिंहदेव की जुबान पर फिर आया ढाई ढाई साल के सीएम का फॉर्मूला ?
Politics On Biometric System In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम पर घमासान, राज्य सरकार के मंत्रियों में दो फाड़
First List Of Congress Candidates : कांग्रेस की पहली सूची के लिए करना होगा इंतजार, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिए संकेत,चार सीटों पर सिंगल नाम

पाटन में बघेल VS बघेल :आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से उम्मीदवारी की है.इस विधानसभा से किसी दूसरे दावेदार ने नामांकन नहीं भरा है.इसलिए ये तय माना जा रहा है कि विजय बघेल और भूपेश बघेल के बीच चुनावी जंग होगी.लेकिन इस जंग से पहले ही दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेताओं ने बयानबाजी से माहौल और भी गर्मा दिया है.मौजूदा समय में विजय बघेल घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं.ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ किस तरह की रणनीति बनाकर मैदान में उतरती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.