बलरामपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस ने रामानुजगंज से मौजूदा विधायक बृहस्पति सिंह का टिकट काटा है और अंबिकापुर नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की को अपना उम्मीदवार बनाया है. रामानुजगंज विधानसभा सीट पर अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है.
अंबिकापुर महापौर को टिकट: डॉ. अजय तिर्की ने टिकट मिलने पर टीएस सिंहदेव, मुख्यमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है. उनका कहना है कि पार्टी ने विश्वास किया है और उस भरोसे पर खता उतरने की वे पूरी कोशिश करेंगे.
सीटिंग MLA का टिकट कटने पर प्रतिक्रिया: डॉ. अजय तिर्की का कहना है कि पिछले दो बार से टिकट की मांग की थी. लगातार पार्टी के लिए काम किया. अब टिकट मिला है. पिछले 20-30 सालों से आम जनता ने प्यार और सम्मान दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि वह जनता की उम्मीदों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.
कौन हैं डॉ अजय तिर्की? : डॉ अजय तिर्की साल 2014 से अंबिकापुर नगर निगम के महापौर हैं. वे लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. वह लगातार विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों का दौरा करते रहे हैं. साल 2013 और साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी रामानुजगंज सीट से कांग्रेस पार्टी के तरफ से डॉ अजय तिर्की ने टिकट की दावेदारी पेश की थी. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. हालांकि अब कांग्रेस ने डॉ. अजय तिर्की पर भरोसा जताते हुए सीटिंग विधायक का टिकट काटा है और उन्हें टिकट दिया है.