बलरामपुर: रामानुजगंज के रिंग रोड से गुजरने वाले गाड़ी चालकों को टूटी सड़क और उखड़ रही डामर की परत के चलते खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. सीएम के दौरे से ठीक पहले इस सड़क की मरम्मत कराई गई थी. दो ही दिन में उखड़ रही सड़क ने व्यवस्था की पोल खोल दी है. प्रशासन और विभाग ने मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है.
14 को तातापानी महोत्सव में पहुंचे थे सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव के पहले दिन शुभारंभ करने पहुंचे थे. उनके दौरे को देखते हुए आनन फानन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के द्वारा रिंग रोड की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया. हाल यह हुआ कि दो दिनों में ही सड़क की डामर गिट्टी उखड़ने लगी और सड़क पर गिट्टी फैल गई है.
कांकेर के पखांजूर में खराब सड़क का विरोध, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
डामर और गिट्टी डाल गया ठेकेदार, निरीक्षण तक नहीं: रामानुजगंज में शहर के भीतर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए रिंग रोड का निर्माण कराया गया था इसी रास्ते से बड़े वाहन शहर से बाहर निकल जाते हैं. बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही से बारिश के मौसम में जगह जगह बड़े गड्ढे बन गए थे. स्थानीय लोगों के द्वारा मरम्मत कराने की मांग उठाई गई थी. लेकिन अब जब मरम्मत हुई तो इसके नाम पर महज खानापूर्ति की गई. ठेकेदार के द्वारा डामर और गिट्टी सड़क पर फैला कर निकल गए जबकि अधिकारी मरम्मत का मौका मुआयना करने भी नहीं पहुंचे.
सड़क पर फैली गिट्टी हादसे को न्योता: इस रिंग रोड के किनारे ही प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर है. साथ ही सुरक्षा बलों का कैंप भी इसी रिंग रोड के किनारे है. चारों तरफ गिट्टी सड़क पर फैली हुई है. इसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. गिट्टियों के कारण बाइक स्लिप हो रही है. उखड़ती गिट्टी आवाजाही में गाड़ी चालकों की परेशानी बन रही है. ऐसा लगता है कि महज खानापूर्ति करने के लिए मरम्मत कार्य कराया गया है.