बलरामपुर: जिले के राजपुर में बस स्टैंड के पास कपड़े की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर दो बंडल जींस पैंट चोरी करने का आरोप लगा. जिसके बाद दुकान के संचालक और दुकान कर्मचारियों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर उसे खंभे में बांधकर लोगों ने पीटा. आरोपी युवक को बीएसएनएल के खंभे में बांधकर जमकर पिटाई की गई. इसके बाद युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के मुताबिक "इस मामले में किसी के द्वारा अबतक कोई प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. युवक को समझाइस देकर छोड़ दिया गया है"
टेलीफोन तार के खंभे में बांधकर आरोपी की पिटाई: पूरा मामला बलरामपुर के राजपुर बस स्टैंड के पास गारमेंट दुकान का है. यहां प्रकाश गारमेंट से शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे आरोपी रंजीत पांडे 10 पीस जींस की चोरी कर बाग रहा था. लेकिन इसकी भनक आस पास के दुकानदार को लग गई. जैसे ही इसका खुलासा हुआ लोगों ने आरोपी रंजीत पांडेय को पकड़ लिया. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे टेलीफोन तार के खंभे में बाध दिया और उसकी पिटाई की. काफी देर तक उसे जमकर पीटा गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रंजीत पांडे बताया है. वह वार्ड क्रमांक 4 का रहने वाला है
ये भी पढ़ें: बलरामपुर में अंडा दुकान की आड़ में नशीले कफ सिरप का धंधा, आरोपी गिरफ्तार
आदतन अपराधी है आरोपी: लोगों ने बताया कि आरोपी रंजीत पांडे आदतन अपराधी है. वह कई बार चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है. आरोपी ने बताया कि उसने पहले भी कपड़ों की चोरी की थी. जिसे उसने किसी दुकानदार को बेच दिया. आरोपी के बयान पर, पुलिस ने कपड़ा खरीदने वाले दुकानदार से और कपड़े भी बरामद किए हैं. कुल मिलाकर 20 हजार रुपये का माल आरोपी से जब्त किया गया है. दुकानदार से पुलिस ने 10 नग जींस, 8 साड़ियां, 1 कंबल बरामद किया है.