बलरामपुर : शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा मजदूर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मजदूर का आरोप है कि उससे पहले खेत में मजदूरी करवाई गई. इसके बाद जब मजदूरी मांगी गई तो खेत के मालिक ने बंधक बनाकर मारपीट की. पीड़ित ने इसकी शिकायत शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला : शंकरगढ़ थाना में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक महुआडीह निवासी समीद अंसारी ने सिहार गांव में टमाटर की खेती की है.इस खेत में मिटकु कोरवा नाम के पहाड़ी कोरवा की पत्नी ने मजदूरी की थी.मजदूरी करने के बाद जब महिला समीद अंसारी के पास पैसे लेने के लिए गई तो समीद ने पैसा देने से इनकार कर दिया.इसके बाद महिला के साथ समीद ने धक्का मुक्की और गाली गलौच की.
पति पत्नी को बनाया बंधक : पत्नी के साथ दुर्व्यवहार होने पर मिटकू बीच बचाव करने के लिए आया. लेकिन समीद ने इस दौरान अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की. इसके बाद इलाज का बहाना बनाकर उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर पोल्ट्री फॉर्म बेलसर ले गया, जहां दोनों को बंधक बनाकर रखा गया. पुलिस ने इस घटना की शिकायत मिलने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहाड़ी कोरवा से टमाटर के खेत में मजदूरी कराया गया. मजदूरी के एवज में पैसे मांगने पर आरोपियों ने पहाड़ी कोरवा से मारपीट की और उन्हें बंधक बनाकर रखा. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. -चंद्रेश सिंह ठाकुर, ASP बलरामपुर
बलरामपुर में जर्जर सड़क को लेकर प्रदर्शन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोपा धान |
धान के खेत में रोपा लगाने गए किसान की सांप काटने से मौत |
बलरामपुर में तेज बारिश के बाद उफान पर कन्हर नदी |
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है. सभी चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.