बलरामपुर रामानुजगंज: रामानुजगंज लरंगसाय महाविद्यालय में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर रक्तदाता सेवा समिति की तरफ से आयोजित की गई. जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. आयोजित शिविर में रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. रक्तदान करने वाले रक्त युवाओं को सर्टिफिकेट देकर दी गई.
लरंगसाय कॉलेज में रक्तदान शिविर: रामानुजगंज के शासकीय लरंगसाय अग्रणी महाविद्यालय में रक्तदाता सेवा समिति संस्था के तरफ से आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के स्टाफ ने भी स्वैच्छिक पूर से रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में दान किये गए ब्लड को जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के जरिए जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा.
रक्तदान को लेकर दिखा उत्साह: रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर रक्तदान भी किया. रक्तदान के प्रति छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
क्षेत्र में रक्तदान के लिए बढ़ रही जागरूकता: रक्तदाता समिति के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है. जिससे जरूरतमंद लोगों के रक्त की जरूरत को पूरा किया जा सके. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भी अब रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. पहले रक्तदान के नाम पर लोग संकोच करते थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी जरुरतमंद मरीजों के लिए बढ़ चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं.