ETV Bharat / state

रस्सी के सहारे बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग, शव ढोने वाला मुक्तांजली वाहन हुआ खराब - Bad condition of health services in Balrampur

Health Department Negligence in Balrampur: बलरामपुर में निःशुल्क मुक्तांजली शव वाहन को रस्सी से खींच कर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद से बलरामपुर का स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में आ गया है.

Balrampur Health Department with the help of rope
रस्सी के सहारे बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 6:00 PM IST

बलरामपुर: प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है. अक्सर कोरोनाकाल में देखा गया है कि लोगों को स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से शवों को ले जाने के लिए निःशुल्क मुक्तांजली शव वाहन की व्यवस्था की गई. लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से यहां स्वास्थ्य सेवाओं का माखौल उड़ता दिखा रहा है.

शव वाहन का बुरा हाल

शव वाहन को रस्सी के सहारे खींचा जा रहा

बलरामपुर में मुक्तांजली वाहन में शव लेकर जाना था. लेकिन वाहन खराब था. उसके बाद इस गाड़ी को महतारी एक्सप्रेस में बांधा गया और फिर मुक्तांजली वाहन को ले जाया गया. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था कितनी दुरुस्त है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है. बलरामपुर सूदूरवर्ती जिला है. यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पिछड़ी हुई है. शव वाहन को रस्सी से खींच कर ले जाने का यह वीडियो रामानुजगंज का है. जिले की स्वास्थ्य सेवाएं रस्सी के सहारे हो गई है.

यह भी पढ़ेंः बलरामपुर लकड़ी तस्करी: वन विभाग ने लाखों की लकड़ी सहित वाहन किया जब्त, तस्कर फरार

बलरामपुर में रस्सी के सहारे स्वास्थ्य सेवाएं

इस विषय में मुक्तांजली वाहन के ड्राइवर ने बताया कि शव वाहन में खराबी आ गई है. अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन इसके बावजूद अब तक सुधार नहीं हो पाया है, जिसके कारण मुक्तांजली शव वाहन को रस्सी के सहारे महतारी एक्सप्रेस वाहन के जरिए खींचते हुए ले जाया जा रहा है. शव को ले जाने के दौरान शव वाहन में मृतक के परिजन मौजूद थे.

बलरामपुर: प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है. अक्सर कोरोनाकाल में देखा गया है कि लोगों को स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से शवों को ले जाने के लिए निःशुल्क मुक्तांजली शव वाहन की व्यवस्था की गई. लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से यहां स्वास्थ्य सेवाओं का माखौल उड़ता दिखा रहा है.

शव वाहन का बुरा हाल

शव वाहन को रस्सी के सहारे खींचा जा रहा

बलरामपुर में मुक्तांजली वाहन में शव लेकर जाना था. लेकिन वाहन खराब था. उसके बाद इस गाड़ी को महतारी एक्सप्रेस में बांधा गया और फिर मुक्तांजली वाहन को ले जाया गया. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था कितनी दुरुस्त है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है. बलरामपुर सूदूरवर्ती जिला है. यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पिछड़ी हुई है. शव वाहन को रस्सी से खींच कर ले जाने का यह वीडियो रामानुजगंज का है. जिले की स्वास्थ्य सेवाएं रस्सी के सहारे हो गई है.

यह भी पढ़ेंः बलरामपुर लकड़ी तस्करी: वन विभाग ने लाखों की लकड़ी सहित वाहन किया जब्त, तस्कर फरार

बलरामपुर में रस्सी के सहारे स्वास्थ्य सेवाएं

इस विषय में मुक्तांजली वाहन के ड्राइवर ने बताया कि शव वाहन में खराबी आ गई है. अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन इसके बावजूद अब तक सुधार नहीं हो पाया है, जिसके कारण मुक्तांजली शव वाहन को रस्सी के सहारे महतारी एक्सप्रेस वाहन के जरिए खींचते हुए ले जाया जा रहा है. शव को ले जाने के दौरान शव वाहन में मृतक के परिजन मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.