बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में भूपेश सरकार पूरी तरह से जुट चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से विधानसभावार दौरे पर(Assembly wise visit of Chief Minister Bhupesh Baghel) हैं. आज दौरे का तीसरा दिन है. जबकि सीएम के रामानुजगंज विधानसभा दौरे के दूसरा दिन है. रामानुजगंज में सीएम ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान सीएम बघेल ने विपक्ष पर कई निशाना साधा. साथ ही आम जनमानस तक पहुंच उनकी समस्याओं का निपटान करने का वायदा भी किया.
सभी समुदाय के लिए भवन निर्माण की घोषणा: रामानुजगंज विधानसभा दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा "किसानो, मजदूरों, आदिवासियों और ग्रामीणों के लिए हमारी सरकार उनके जेब में पैसे डालने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी चाहे अनाज पहुंचाने की बात हो या फिर पैसे पहुंचाने की बात हो, लघु वनोपज में तेंदुपत्ता की खरीदारी भी की गई. देश में किसी दूसरे राज्य ने छत्तीसगढ़ सरकार के तरह काम नहीं किया." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामानुजगंज में विभिन्न समाज के लोगों की मांग पर बंगाली समाज के लिए बंग भवन, मुस्लिम समुदाय के लोगों के सामुदायिक भवन, खैरवार समाज के लोगों के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कराने के लिए राशि प्रदान करने की घोषणा की.
रामानुजगंज को बनाएंगे नगर पालिका: आजादी के पहले से ही रामानुजगंज को नगर पालिका का दर्जा प्राप्त था, लेकिन बाद में इसे नगर पंचायत बना दिया गया था. लेकिन वर्तमान में नगर की आबादी तेजी से बढ़ रही है. साथ ही नगर पालिका बन जाने से यहां का और ज्यादा विकास होगा. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक से प्रस्ताव मिलते ही चर्चा कराकर घोषणा (Ramanujganj will get municipal status) करेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल के दौरे पर बृजमोहन अग्रवाल का तंज, कहा- "सावन में अंधे को सब हरा दिखता है"
दिल्ली हो या चेन्नई जहां जरूरत होगी वहां भेजेंगे: आरागाही की रहने वाली अनति की दोनों बच्चियों चंदा और रिया के आंखों के इलाज में सहयोग करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गई थी, जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि "दोनों बच्चियों के आंखों की रोशनी वापिस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जन्मांध दोनों बच्चियों का इलाज देश में जहां भी मुमकिन होगा हम कराएंगे. पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी." तांबेश्वर नगर के रहने वाले ब्रेन ट्यूमर की बिमारी से ग्रसित बच्चे के इलाज के लिए सीएम ने चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर को रवाना हुए. वहां मुख्यमंत्री जनचौपाल कार्यक्रम में स्थानीय लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुन उसका निपटान करेंगे.