बलरामपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे. जहां वे राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी.
मंत्री बनने के बाद अमरजीत भगत ने पहली बार बलरामपुर का दौरा किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम में मंत्री ने विभिन्न विभागों के लगे स्टालों का निरीक्षण करने के साथ ही दिव्यांग जनों को साइकिल का वितरण किया. मंच से अमरजीत भगत ने लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी, इसके बाद नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के क्षेत्रीय नेता और जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव ने प्रशासन पर भाजपा नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. बता दें की जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम के लिए छपाए गए आमंत्रण पत्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थानीय जिला पंचायत सदस्य का नाम नहीं था. जिससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता धीरज सिंहदेव, तिलासाय, विनय पैकरा मंच के सामने जमीन पर ही बैठ गए.
पढ़ें :RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में विशाल रैली, कार्रवाई की मांग
'15 सालों तक हम भी जमीन पर बैठे है'
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंपा और वहां से चले गए. वहीं इस मामले में अमरजीत भगत ने कहा कि '15 सालों तक हम भी जमीन पर बैठे हैं और धक्के खाए हैं'. उन्होंने कहा कि 'हमने प्रशासन को निर्देशित किया है कि सभी चुने हुए पदाधिकारियों को सम्मान पूर्वक जगह दी जाए. आगे से इसका ध्यान रखा जाएगा'.