ETV Bharat / state

बलरामपुर : अटेंडेंस में गड़बड़ी करने वाली डेंटिस्ट को नोटिस जारी - balrampur news

बलरामपुर में सरकारी अस्पताल में पदस्थ दंत चिकित्सक को बीएमओ ने नोटिस जारी किया है. डॉक्टर पर अटेंडेंस को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप है.

Action against doctor seema singh for fake Present in balrampur
बलरामपुर
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:16 PM IST

बलरामपुर : सरकारी अस्पताल में पदस्थ डेंटिस्ट पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला डॉक्टर अनुपस्थित रहने के बावजूद उनकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज है. इसे लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद बीएमओ ने डॉक्टर पर कार्रवाई की है.

डॉक्टर पर आरोप है कि अनुपस्थित रहते हुए एडवांस में उपस्थिति दर्ज कराई. इस फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर डॉक्टर ने पत्रकार को फटकार लगाई. पूरी घटना के बाद पत्रकार ने एसपी से मामले की शिकायत की है. बीएमओ ने महिला डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

वाड्रफनगर में यह सूचना मिली कि डेंटिस्ट डॉक्टर खुशबू सिंह छुट्टी पर हैं, लेकिन रजिस्टर में वे उपस्थिति हैं. पत्रकारों ने इसकी जानकारी बीएमओ को दी. आरोप सही पाए गए. महिला डॉक्टर अनुपस्थित होते हुए भी रजिस्टर पर उनका हस्ताक्षर था. बीएमओ ने महिला डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी किया. नोटिस मिलने के बाद गुस्साई महिला डॉक्टर ने पत्रकार को बुलाकर फटकार लगाई

छत्तीसगढ़ का पहला महिला पुलिस बैंड: जिसकी धुन पर झूम उठी हैं 'उम्मीदें'

उचित कार्रवाई का आश्वासन

पत्रकार का आरोप है की उक्त डॉक्टर ने उसे अन्य केस में फंसाने की धमकी दी है. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बसंत सिंह ने बताया कि रघुनाथनगर दंत चिकित्सा विभाग की की स्थिति काफी दयनीय है. लगातार शिकायतें आती रहती हैं. उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बलरामपुर : सरकारी अस्पताल में पदस्थ डेंटिस्ट पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला डॉक्टर अनुपस्थित रहने के बावजूद उनकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज है. इसे लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद बीएमओ ने डॉक्टर पर कार्रवाई की है.

डॉक्टर पर आरोप है कि अनुपस्थित रहते हुए एडवांस में उपस्थिति दर्ज कराई. इस फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर डॉक्टर ने पत्रकार को फटकार लगाई. पूरी घटना के बाद पत्रकार ने एसपी से मामले की शिकायत की है. बीएमओ ने महिला डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

वाड्रफनगर में यह सूचना मिली कि डेंटिस्ट डॉक्टर खुशबू सिंह छुट्टी पर हैं, लेकिन रजिस्टर में वे उपस्थिति हैं. पत्रकारों ने इसकी जानकारी बीएमओ को दी. आरोप सही पाए गए. महिला डॉक्टर अनुपस्थित होते हुए भी रजिस्टर पर उनका हस्ताक्षर था. बीएमओ ने महिला डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी किया. नोटिस मिलने के बाद गुस्साई महिला डॉक्टर ने पत्रकार को बुलाकर फटकार लगाई

छत्तीसगढ़ का पहला महिला पुलिस बैंड: जिसकी धुन पर झूम उठी हैं 'उम्मीदें'

उचित कार्रवाई का आश्वासन

पत्रकार का आरोप है की उक्त डॉक्टर ने उसे अन्य केस में फंसाने की धमकी दी है. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बसंत सिंह ने बताया कि रघुनाथनगर दंत चिकित्सा विभाग की की स्थिति काफी दयनीय है. लगातार शिकायतें आती रहती हैं. उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.