बलरामपुर: बलरामपुर की राजपुर पुलिस को होटल लूटकांड केस में सफलता हाथ लगी है. बीते 9 फरवरी को देर रात एक होटल में दो युवकों ने हंगामा मचाया था. उसके बाद दोनों ने वहां के मैनेजर से मारपीट की और पैसे लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत एक होटल में बीते रात दो आरोपियों रविदास और प्रकाश सिंह ने देसी कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और होटल संचालक को जान से मारने की धमकी दी. दोनों ने होटल के कर्मचारी और मैनेजर को गाली दी. फिर होटल के गल्ले में रखे हुए सारे रुपये लेकर वहां से भाग गए. होटल संचालक बृजकिशोर यादव ने इस मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बलरामपुर में डकैती और लूट की घटना में पूर्व नक्सली गिरफ्तार
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत की कार्रवाई
बलरामपुर के राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि, दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 392, 506 आर्म्स एक्ट (Arms act) की धारा 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की है. लूटकांड के दोनों आरोपी अब खलाखों के पीछे हैं.