बलरामपुर: बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आई है. पीड़िता बीते रात अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई थी. रात करीब 11 बजे जैसे ही वह शादी समारोह से बाहर निकली. उसी दौरान ग्राम भागवतपुर निवासी बलराम बरगाह वहां पहुंच गया और पीड़िता का हाथ पकड़कर खींचते हुए एक सुनसान मकान में ले गया. पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की सहेलियों ने जब देखा तो उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.
यह भी पढ़ें: रायपुर तिल्दा मर्डर कांड: पत्नी रुचि जैन ने खत्म किया पूरा परिवार, पति और बच्चों का किया मर्डर !
रिश्तेदार के घर गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म: शादी समारोह में गई नाबालिग लड़की के साथ आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो की धाराओं में केस दर्ज करके 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
सहेलियों ने की थी रोकने की कोशिश: नाबालिग पीड़िता की सहेलियों ने देखा कि आरोपी बलराम पीड़िता के हाथ पकड़कर खींचते हुए लेकर जा रहा है तो उन्होंने उसे रोकने की भरपूर कोशिश की. लेकिन आरोपी ने दोनों सहेलियों को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और पीड़िता को लेकर भाग गया. जिसके बाद उसने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया.
सुनसान पड़े घर में ले जाकर किया दुष्कर्म: पीड़िता बीते चार महीनों से अपने मामा के घर में रह रही थी. 14 मई की रात को वह रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी. रात को करीब ग्यारह बजे वह घर डांस करते-करते थक गई तो बाहर निकली तभी अचानक आरोपी वहां आ धमका और पीड़िता का हाथ पकड़कर खींचते हुए एक सुनसान पड़े खाली मकान में लेकर गया. वहां पर उसने नाबालिग पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने पिता को फोन कर सुनाई आपबीती: पीड़िता ने उसी रात अपने साथ हुई आपबीती की जानकारी अपने पिता को फोन करके बताई. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने शंकरगढ़ थाना पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया. नाबालिग लड़की से संबंधित अपराध होने पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी. साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई.
24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार: शंकरगढ़ थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि, "पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल आईपीसी की धारा 376 (2) और पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत केस दर्ज किया. पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने आरोपी बलराम की खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में शंकरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है.