ETV Bharat / state

बलरामपुर में खाद की कालाबजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 45 बोरी खाद जब्त - Balrampur Police latest news

बलरामपुर में खाद की अवैध रूप से कालाबजारी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 45 बोरी खाद भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी खाद को ऊंचे दामों में बेच रहा था.

Accused arrested for black marketing of Compost in Balrampur
बलरामपुर में खाद की कालाबजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:10 AM IST

बलरामपुर: जिले के बारियों पुलिस की टीम ने खाद की कालाबजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से 45 बोरी खाद जब्त किया है. जब्त खाद की कीमत हजारों में बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Accused arrested for black marketing of Compost in Balrampur
बलरामपुर में खाद की कालाबजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश गुप्ता है, जो कि आरा गांव का रहने वाला है, जिसने सरगुजा जिले से खाद लाकर अवैध भंडारण किया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी खाद का अवैध भंडारण कर उसे अधिक दाम में बेच रहा था. मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मुखबिर से सूचना मिलते ही बारियों पुलिस की टीम ने रात के समय आरोपी के घर में दाबिश दी, जहां आरोपी के पास खाद का अवैध भंडार पाया गया. बता दें कि एक हफ्ते के अंदर खाद के अवैध भंडारण के खिलाफ बारियों पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है, जिससे बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें: अंबिकापुर: खाद की किल्लत से किसान परेशान, खरसिया रोड में किया चक्काजाम

इधर अंबिकापुर में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं. ऐसे में किसानों का आक्रोश भी बढ़ गया है. बता दें कि खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने मंगलवार को शहर के खरसिया रोड में चक्काजाम कर दिया था. किसानों ने बताया कि जिलेभर में पिछले महीने से ही यूरिया की किल्लत बनी हुई है और दलाल बाहरी राज्यों से यूरिया मंगाकर गांव में कालाबाजारी कर रहे हैं. शासन और प्रशासन लगातार यूरिया की पर्याप्त मात्रा का भंडारण होने की बात कह रहे हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है.

बारिश के कारण धान को पहुंचा था नुकसान

किसानों ने बताया कि पिछले साल असमय बारिश की वजह से किसानों की धान की फसल अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन इस बार किस्मत से मानसून वक्त पर आया और बारिश भी बहुत अच्छी हुई, लेकिन इस साल खाद की कमी के कारण उनकी खेती पिछड़ रही है. वहीं खाद की कमी के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने की भी संभावना है.

बलरामपुर: जिले के बारियों पुलिस की टीम ने खाद की कालाबजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से 45 बोरी खाद जब्त किया है. जब्त खाद की कीमत हजारों में बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Accused arrested for black marketing of Compost in Balrampur
बलरामपुर में खाद की कालाबजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश गुप्ता है, जो कि आरा गांव का रहने वाला है, जिसने सरगुजा जिले से खाद लाकर अवैध भंडारण किया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी खाद का अवैध भंडारण कर उसे अधिक दाम में बेच रहा था. मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मुखबिर से सूचना मिलते ही बारियों पुलिस की टीम ने रात के समय आरोपी के घर में दाबिश दी, जहां आरोपी के पास खाद का अवैध भंडार पाया गया. बता दें कि एक हफ्ते के अंदर खाद के अवैध भंडारण के खिलाफ बारियों पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है, जिससे बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें: अंबिकापुर: खाद की किल्लत से किसान परेशान, खरसिया रोड में किया चक्काजाम

इधर अंबिकापुर में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं. ऐसे में किसानों का आक्रोश भी बढ़ गया है. बता दें कि खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने मंगलवार को शहर के खरसिया रोड में चक्काजाम कर दिया था. किसानों ने बताया कि जिलेभर में पिछले महीने से ही यूरिया की किल्लत बनी हुई है और दलाल बाहरी राज्यों से यूरिया मंगाकर गांव में कालाबाजारी कर रहे हैं. शासन और प्रशासन लगातार यूरिया की पर्याप्त मात्रा का भंडारण होने की बात कह रहे हैं, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है.

बारिश के कारण धान को पहुंचा था नुकसान

किसानों ने बताया कि पिछले साल असमय बारिश की वजह से किसानों की धान की फसल अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन इस बार किस्मत से मानसून वक्त पर आया और बारिश भी बहुत अच्छी हुई, लेकिन इस साल खाद की कमी के कारण उनकी खेती पिछड़ रही है. वहीं खाद की कमी के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने की भी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.