बलरामपुर: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिराई घाट में दो पिकअप की आपस में टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कुल 37 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
एक पिकअप में करीब 34 लोग सवार होकर जशपुर के आस्था टीबरा से खैराडिह शादी समारोह में जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे दूसरी पिकअप ने टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, जो पिकअप आस्था क्षेत्र से जा रहा था, उसके ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए रॉन्ग साइड में जाकर सामने आ रहे पिकअप को टक्कर मारी. इस जोरदार टक्कर के बाद पिकअप पलट गया, जिसमें सवार 37 लोगों को हल्की चोट आई है. वहीं 4 लोगों को गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया है.
कोरिया: पिकनिक मना कर लौट रहे बाइक सवार हुए दुर्घटना के शिकार
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
घटना के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. अक्सर देखा जाता है कि शादी समारोह या किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने मालवाहकों में लोग भरकर आते-जाते हैं. यही मुख्य वजह है कि सड़क हादसे होते हैं, क्योंकि जिस वाहन का उपयोग सामान ढोने के लिए किया जाता है, उसमें लोग स्वयं सफर करते हैं.