बलरामपुर: चांदो रोड पर खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है, बलरामपुर जिला मुख्यालय के पास चंदो रोड पर एक ट्रक खड़ा था. इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी. कार में कुल 4 लोग सवार थे, जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी युवक शादी से लौट रहे थे और सभी बलरामपुर के रहने वाले थे.