बलरामपुर : बलरामपुर जिले में हाथियों की मौत (death of elephants) का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 1 सप्ताह के भीतर वाड्रफनगर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे 12 हाथियों के दल (group of elephants) में से दो की मौत हो गई है. हाथियों की हो रही लगातार मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. विभागीय टीम इसमें जांच में जुटी है.
पहले 27 को हुई थी हाथी की मौत
बता दें कि पहले हाथी की मौत ग्राम पंचायत मानपुर के जंगल में 27 अगस्त को हुई थी. इसके शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आंतरिक इंफेक्शन का मामला सामने आया था. उसके ठीक 4 दिन बाद एक हाथी की मौत ग्राम पंचायत कैलाशपुर में हुई है. हाथी की लाश बुधवार को मक्के के खेत में मिली है.
जंगल में अभी भी घूम रहा 10 हाथियों का दल
मामले की सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम डीएफओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंची, लेकिन यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर हाथी की मौत कैसे हुई है. 12 हाथियों में से दो हाथियों की मौत हो गई है. जबकि 10 हाथियों का दल अभी भी जंगल में भ्रमण कर रहा है.