बलरामपुर: राजपुर ग्राम नवकी में मंगलवार को तड़के पुलिस वालों से साथ हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने कुल 16 लोगों पर अपराध दर्ज किया है. जिसमें लड़की पक्ष और बाराती पक्ष के लोग शामिल है.
दरअसल मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवकी का है. जहां एक घर में शादी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद भी देर रात तक डीजे पर लोग नाच रहे थे.नवकी बथान पारा में सरजू नगेशिया के घर पर हो रही इस शादी की सूचना करीब तीन बजे रात्रि गश्त कर रहे पुलिस के आरक्षक परमेश्वर दुबे, देव कुमार कुजूर, विजय सिंह और सुशील यादव को मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर DJ बंद करने की समझाइश दी. लेकिन वहां DJ पर नाच रहे लोग मानने को तैयार नहीं थे. बल्कि पुलिस से बहस करने लगे. इतने में वहां लोगों को समझा रहे आरक्षक परमेश्वर दुबे के सिर पर पीछे से किसी ने डंडे से प्रहार कर दिया. जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति बन गई. भीड़ को उग्र होते देख तत्काल गश्ती की टीम वापस लौट आईं. जिसके बाद गंभीर हालत में आरक्षक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हमले में आरक्षक के सिर में चार टांके लगे थे.
लड़की को भगाने के आरोप में लड़के के घर में तोड़फोड़
शादी कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर किया था हमला
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह तत्काल एक्शन मोड में आए और तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने लड़की और लड़के पक्ष के 13 पुरुष और 3 महिलाओं सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 186, 189, 294, 506, 332, 269, 353, 270, 188,336 और महामारी अधिनियम 3 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से DJ को भी जब्त कर लिया है. लड़की के नाबालिग होने की जानकारी लगने के बाद महिला बाल विकास अधिकारी कमलावती खाखा नाबालिग के घर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह उमाशंकर त्रिपाठी, सुमेश्वर टोप्पो, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, गोपालदत्त डहरिया, आरक्षक प्रेमसाय कुजूर, लखेश्वर पैकरा, दृगपाल डहरे, प्रताप टोप्पो, पवन सिंह, पंकज पोर्ते, प्रबोध मिंज, राजेश तिर्की, नरेन्द्र कश्यप, विजय सिंह, महिला आरक्षक, अनुपमा कपूर, सैनिक सुशिल यादव सक्रिय थे.
गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने गोविन्द नारायण, शिवराम, करण कुमार, शिनोत, कृष्णा, प्रदीप, पप्पू, हुक्म पोर्ते, आत्मा राम, भेदो, मुन्नी नवकी थाना राजपुर के है. श्रीराम, देवेन्द्र, रामजन्म, रोपन, रमकलिया पस्ता थाना क्षेत्र के है.