ETV Bharat / state

'केबीसी' से सुर्खियों में आए जालिम साय ने पंचायत चुनाव में दर्ज की जीत - KBC SHOW

बीते दिनों सरगुजा के जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 6 लाख से ज्यादा रुपये जीते थे. अब जालिम साय ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है.

Zalim Sai won the election of Sarpanch in pratappur
जालिम साय ने सरपंच पद का चुनाव जीता
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : ग्राम पंचायत खोरमा में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने सरपंच संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता त्रिभुवन सिंह टेकाम को हराकर जीत दर्ज की है. इससे पहले जालिम साय ने मशूहर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 6 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जीती थी.

केबीसी फेम जालिम साय ने जीता पंचायत चुनाव

अब राजीनीति के क्षेत्र में भी उन्होंने जीत हासिल की है. हारने वाले दिग्गज नेता त्रिभुवन सिंह सरपंच संघ के अध्यक्ष हैं और कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं. वहीं जालिम साय ने कहा कि 'ये मेरी नहीं जनता की जीत है, 'मैं गांव के विकास के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा बेहतर काम करने का प्रयास करूंगा.'

इससे पूर्व जालिम साय को चुनाव में दो बार हार का सामना करना पड़ा था. अब उन्होंने सरपंच संघ के अध्यक्ष को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया है. इस शो में अमिताभ बच्चन ने जालिम साय को एक दूसरा नाम सौम्य नेकी भी दिया था, इसके बाद इस नाम से भी लोग उन्हें जानने लगे. इस शो से सुर्खियां बटोरने के बाद जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने ग्राम पंचायत खोरमा से सरपंच का चुनाव लड़कर जीत हासिल की.

सरगुजा : ग्राम पंचायत खोरमा में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने सरपंच संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता त्रिभुवन सिंह टेकाम को हराकर जीत दर्ज की है. इससे पहले जालिम साय ने मशूहर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 6 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जीती थी.

केबीसी फेम जालिम साय ने जीता पंचायत चुनाव

अब राजीनीति के क्षेत्र में भी उन्होंने जीत हासिल की है. हारने वाले दिग्गज नेता त्रिभुवन सिंह सरपंच संघ के अध्यक्ष हैं और कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं. वहीं जालिम साय ने कहा कि 'ये मेरी नहीं जनता की जीत है, 'मैं गांव के विकास के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा बेहतर काम करने का प्रयास करूंगा.'

इससे पूर्व जालिम साय को चुनाव में दो बार हार का सामना करना पड़ा था. अब उन्होंने सरपंच संघ के अध्यक्ष को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया है. इस शो में अमिताभ बच्चन ने जालिम साय को एक दूसरा नाम सौम्य नेकी भी दिया था, इसके बाद इस नाम से भी लोग उन्हें जानने लगे. इस शो से सुर्खियां बटोरने के बाद जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने ग्राम पंचायत खोरमा से सरपंच का चुनाव लड़कर जीत हासिल की.

Intro:एंकर-कौन बनेगा करोड़पति’ से सुर्खियों में आए छत्तीसगढ़ के जालिम साय ने जीता सरपंच पद का चुनाव, दिग्गज कांग्रेसी नेता त्रिभुवन सिंह को हराकर जीत का खिताब किया अपने नाम जालिम साय ने कहा ये मेरी नही जनता की जीत है मैं जितना हो गांव के विकास के लोए अधिक से अधिक बेहतर प्रयास करूंगा बता दे कि जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी पिछले दिनों ही अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर 6 लाख 40 हजार रुपए जीते और अब राजीनीति के क्षेत्र में भी उन्होंने जीत हासिल की है। हारने वाले दिग्गज नेता त्रिभुवन सिंह सरपंच संघ के अध्यक्ष है और कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं
Body:इससे पूर्व जालिम साय को चुनाव में 2 बार करना पड़ा था हार का सामना अब सरपंच संघ के अध्यक्ष को हराकर जीत का खिताब किया अपने नामConclusion:प्रतापपुर जनपद के ग्राम पंचायत खोरमा के सरपंच पद से चुनाव लड़ रहे जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने सरपंच संघ के अध्यक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता त्रिभुवन सिंह टेकाम को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया है।
ग्राम पंचायत खोरमा उस समय देश व प्रदेश में उस समय सुर्खियों में आ गया था जब यहां के निवासी जालिम साय का चयन केबीसी शो के लिए हुआ था। केबीसी शो में सवाल का सही जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे जालिम साय ने 6 लाख 40 हजार रुपए भी जीते थे। इस शो में अमिताभ बच्चन ने जालिम साय को एक दूसरा नाम सौम्य नेकी भी दिया था, इसके बाद इस नाम से भी लोग उन्हें जानने लगे। इस शो से सुर्खियां बटोरने के बाद जालिम साय उर्फ सौम्य नेकी ने ग्राम पंचायत खोरमा से सरपंच का चुनाव लड़कर जित हासिल की बात दे कि इससे पहले भी जालिम साय ने सरपंच पद का चुनाव लड़ा था मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।




Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.