ETV Bharat / state

सावधान! जाने क्यों सिगरेट और तम्बाकू में नहीं होती है एक्सपायरी डेट - विश्व स्वास्थ्य संगठन

देश में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री बेतहाशा होती है. यही वजह है कि कैंसर पीड़ितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ये सभी जानते हैं कि तम्बाकू या सिगरेट के सेवन से कैंसर होता है. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि एक्सपायरी सिगरेट या तम्बाकू का सेवन और भी ज्यादा खतरनाक होता है. जब ये इतना खतरनाक है तो क्यों इन पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है. इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको बताएंगे.

world cancer day 2022
तंबाकू और सिगरेट में नहीं होती है एक्सपायरी डेट
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सिगरेट या तम्बाकू उत्पाद पर उत्पादन की तिथि तो लिखी होती है लेकिन एक्सपायरी डेट या उपयोग की अवधि जैसी कोई टीप नहीं लिखी होती है. ऐसे में उपभोक्ता कैसे जानेंगे की यह मानक है या अमानक? असल में एक्सपायरी डेट लिखने की मनाही विश्व स्वास्थ्य संगठन से है. WHO का मानना है कि सिगरेट या तम्बाकू में अगर एक्सपायरी डेट लिख दी जाए यानी यह बता दिया जाए की निर्धारित तिथि के बाद यह पदार्थ नुकसानदायक होगा, मतलब एक्सपायर होने से पहले वह नुकसानदायक नहीं है, इस तरह का संदेश ना जाए. यही वजह है कि सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद में एक्सपायरी डेट नहीं होती है.

तंबाकू और सिगरेट में नहीं होती है एक्सपायरी डेट

सही नहीं है कैंसर से जुड़े सभी भ्रम : विश्व कैंसर दिवस

कैसे जानें एक्सपायरी डेट

एक्सपर्ट बताते हैं कि सिगरेट एक वर्ष में एक्सपायर हो जाती है. लिहाजा उत्पादन तिथि से एक वर्ष बाद यह और अधिक नुकसानदायक हो जाती है. इसी प्रकार तम्बाकू के मानक की पहचान उसके ऊपर लिखी वैधानिक चेतावनी और फोटो से की जा सकती है. भारत सरकार हर वर्ष चेतावनी और फोटो बदलती है. इसके लिये 2 वर्ष की चेतावनी और फोटो उत्पादक को बता दिये जाते हैं. आप भी स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापनों में नई चेतावनी और फोटो प्राप्त कर यह जांच सकते हैं की खरीदा जाने वाला उत्पाद मानक है या अमानक.

World Cancer Day: कैंसर को इस तरह पहचानें, ऐसे करें बचाव

80 प्रतिशत अमानक उत्पाद

राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता बताते हैं कि सरगुजा जिला धूम्रपान मुक्त घोषित हो चुका है. इसके लिये जब जिले भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे थे तो पता चला कि बाजार में 80 प्रतिशत उत्पाद अमानक हैं. सिगरेट के फिल्टर में उपयोग होने वाला केमिकल एक वर्ष के बाद ऐसे रिएक्शन प्रोड्यूस करता है, जिससे ब्लड कैंसर होता है. जिले में 3 लोगों की इस ब्लड कैंसर से मौत हुई है, जिनमें अमानक सिगरेट पीने की वजह से ब्लड कैंसर होने के सबूत मिले हैं.

बहरहाल हम सिगरेट पीने या तम्बाकू खाने की सलाह नही देते हैं, ना ही इसका समर्थन करते हैं. इस खबर के प्रकाशन का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि तम्बाकू या सिगरेट का सेवन करने वाले लोग इससे बचें और अमानक सिगरेट या तम्बाकू उत्पाद के संबंध में जागरूक हो सकें

सरगुजा: सिगरेट या तम्बाकू उत्पाद पर उत्पादन की तिथि तो लिखी होती है लेकिन एक्सपायरी डेट या उपयोग की अवधि जैसी कोई टीप नहीं लिखी होती है. ऐसे में उपभोक्ता कैसे जानेंगे की यह मानक है या अमानक? असल में एक्सपायरी डेट लिखने की मनाही विश्व स्वास्थ्य संगठन से है. WHO का मानना है कि सिगरेट या तम्बाकू में अगर एक्सपायरी डेट लिख दी जाए यानी यह बता दिया जाए की निर्धारित तिथि के बाद यह पदार्थ नुकसानदायक होगा, मतलब एक्सपायर होने से पहले वह नुकसानदायक नहीं है, इस तरह का संदेश ना जाए. यही वजह है कि सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद में एक्सपायरी डेट नहीं होती है.

तंबाकू और सिगरेट में नहीं होती है एक्सपायरी डेट

सही नहीं है कैंसर से जुड़े सभी भ्रम : विश्व कैंसर दिवस

कैसे जानें एक्सपायरी डेट

एक्सपर्ट बताते हैं कि सिगरेट एक वर्ष में एक्सपायर हो जाती है. लिहाजा उत्पादन तिथि से एक वर्ष बाद यह और अधिक नुकसानदायक हो जाती है. इसी प्रकार तम्बाकू के मानक की पहचान उसके ऊपर लिखी वैधानिक चेतावनी और फोटो से की जा सकती है. भारत सरकार हर वर्ष चेतावनी और फोटो बदलती है. इसके लिये 2 वर्ष की चेतावनी और फोटो उत्पादक को बता दिये जाते हैं. आप भी स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापनों में नई चेतावनी और फोटो प्राप्त कर यह जांच सकते हैं की खरीदा जाने वाला उत्पाद मानक है या अमानक.

World Cancer Day: कैंसर को इस तरह पहचानें, ऐसे करें बचाव

80 प्रतिशत अमानक उत्पाद

राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता बताते हैं कि सरगुजा जिला धूम्रपान मुक्त घोषित हो चुका है. इसके लिये जब जिले भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे थे तो पता चला कि बाजार में 80 प्रतिशत उत्पाद अमानक हैं. सिगरेट के फिल्टर में उपयोग होने वाला केमिकल एक वर्ष के बाद ऐसे रिएक्शन प्रोड्यूस करता है, जिससे ब्लड कैंसर होता है. जिले में 3 लोगों की इस ब्लड कैंसर से मौत हुई है, जिनमें अमानक सिगरेट पीने की वजह से ब्लड कैंसर होने के सबूत मिले हैं.

बहरहाल हम सिगरेट पीने या तम्बाकू खाने की सलाह नही देते हैं, ना ही इसका समर्थन करते हैं. इस खबर के प्रकाशन का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि तम्बाकू या सिगरेट का सेवन करने वाले लोग इससे बचें और अमानक सिगरेट या तम्बाकू उत्पाद के संबंध में जागरूक हो सकें

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.