अंबिकापुरः शहर के महिला आईटीआई छात्रावास में समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. यहां रहने वाली छात्राओं को आए दिन कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को छात्राओं ने पानी और बिजली की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. बड़ी संख्या में छात्राएं पैदल ही अपने छात्रावास से कलेक्ट्रेट पहुंची और जमकर नारेबाजी की.
पूरा मामला अंबिकापुर के कन्या परिसर में स्थित महिला आईटीआई छात्रावास का है. जहां छात्राएं पानी की समस्या से जूझ रही हैं. छात्राओं का कहना है कि यहां 82 छात्राएं सुबह से ही लाइन लगाकर पानी भरती हैं, जिससे उन्हें अपने क्लास में जाने में देरी होती है. देरी के कारण उनको क्लास में बैठने भी नहीं दिया जाता है. नतीजा हमारा कोर्स अधूरा रह रहा है, जो आने वाले समय में परीक्षाओं की तैयारी करने में दिक्कतें खड़ी कर सकता है.
पानी का कनेक्शन काट दिया गया
छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में नल लगा था, जिसका कनेक्शन पांच-सात महीने पहले ही काट दिया गया. अब छात्राएं एक बोर से पानी भरने का काम कर रही हैं. वहीं बिजली की कटौती से भी छात्राएं परेशान हैं, जिससे पढ़ाई करने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है.
अपर कलेक्टर का ये है कहना
सरगुजा के अपर कलेक्टर ने बताया कि छात्राओं की जो समस्या है, उसे संबंधित विभाग को बता दिया गया है. जल्द ही छात्राओं की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.