सरगुजा: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अंबिकापुर पहुंची. जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए.
अंबिकापुर दौरे पर पहुंची मंत्री अनिला भेड़िया ने महिलाओं और बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि, 'अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्रों का दौरा करें और योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर स्थिति में सुधार लाएं'.
मंत्री अनिला भेड़िया ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, रेडी टू ईट, कुपोषण की स्थिति, बालिका गृह, नारी निकेतन और संप्रेक्षण गृह के संचालन और परियोजना कार्यालयों की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
कुपोषण है सरकार के लिए चुनौती
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि, 'राज्य में कुपोषित और एनीमिक बच्चों का प्रतिशत ज्यादा है. इसे कम करना हमारे लिए चुनौती है, लेकिन कुपोषण प्रतिशत को कम करते हुए उसे जड़ से मिटाने के लिए हम सब ठान लेंगे और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी'.
विधवा या परित्यागता के पुनर्विवाह और पुनरुत्थान के संबंध में मंत्री ने कहा कि, 'सरकार ने अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है, लेकिन अगर उनकी तरफ से मांग आती है तो सरकार इनके पुनरुत्थान के लिए सजग है'.