ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा - सरगुजा आज खबर

विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए सरगुजा में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की है. डल्ब्यूएचओ डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरॉस ने अपने ट्विटर हैंडल से मितानिनों की जागरुकता से जुड़ी मुहिम के वीडियो को री-ट्वीट किया है.

who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
WHO डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरॉस ने मितानिनों को सराहा
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: कोरोना वायरस (COVID-19) का खौफ लोगों में फैल चुका है और इस बीमारी के रोकथाम के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन जागरूकता कार्यक्रम के जरिए लोगों को बीमारी से बचाव के उपाए भी बताए जा रहे है. इसी क्रम में अंबिकापुर शहरी क्षेत्र की मितानिनों को भी लोगों को अपने हाथों की सफाई के तरीके घूम-घूम कर बता रहे है. मितानिनों के चलाए जा रहे इस जागरूकता कार्यक्रम को सरगुजा स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था, जिसकी सराहना देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जा रही है.

WHO ने प्रयास की सराहना की

WHO ने अंबिकापुर के मितानिनों की तारीफ की
इन महिलाओं की तरफ से चलाए जा रहा अभियान को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने काफी पसंद किया है और खुद डब्ल्यूएचओ के सर्वोच्च अधिकारी डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरॉस ने इस कार्य की सराहना करते हुए महिलाओं के कार्य को रीट्वीट किया है. महिलाओं के इस अभियान को देश-विदेश के 282 नामचीन लोगों ने रीट्वीट किया है. जबकि 1 हजार से अधिक लोगों के लाइक किया है जो सरगुजा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा
who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा
who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा

मितानिनों के इस कार्य की डब्ल्यूएचओ के सर्वोच्च अधिकारी द्वारा सराहना किए जाने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डब्ल्यूएचओ और डॉ. टेडरॉस को को धन्यवाद दिया है. सिंहदेव ने लिखा है कि उनके इस उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद और हम इसी तरह हाइजीन और हैंडवॉश जैसी छोटी-छोटी चीजों के माध्यम से भी कोरोना वायरस को हरा सकते है. एनएचएम की एमडी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने भी रीट्वीट कर महिलाओं के कार्य की सराहना की है. इसके साथ ही देश और विदेश के अनेकों नागरिकों और बड़े मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने भी इस कार्य की सराहना की है.

who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा

सरगुजा: कोरोना वायरस (COVID-19) का खौफ लोगों में फैल चुका है और इस बीमारी के रोकथाम के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन जागरूकता कार्यक्रम के जरिए लोगों को बीमारी से बचाव के उपाए भी बताए जा रहे है. इसी क्रम में अंबिकापुर शहरी क्षेत्र की मितानिनों को भी लोगों को अपने हाथों की सफाई के तरीके घूम-घूम कर बता रहे है. मितानिनों के चलाए जा रहे इस जागरूकता कार्यक्रम को सरगुजा स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था, जिसकी सराहना देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जा रही है.

WHO ने प्रयास की सराहना की

WHO ने अंबिकापुर के मितानिनों की तारीफ की
इन महिलाओं की तरफ से चलाए जा रहा अभियान को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने काफी पसंद किया है और खुद डब्ल्यूएचओ के सर्वोच्च अधिकारी डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरॉस ने इस कार्य की सराहना करते हुए महिलाओं के कार्य को रीट्वीट किया है. महिलाओं के इस अभियान को देश-विदेश के 282 नामचीन लोगों ने रीट्वीट किया है. जबकि 1 हजार से अधिक लोगों के लाइक किया है जो सरगुजा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा
who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा
who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा

मितानिनों के इस कार्य की डब्ल्यूएचओ के सर्वोच्च अधिकारी द्वारा सराहना किए जाने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डब्ल्यूएचओ और डॉ. टेडरॉस को को धन्यवाद दिया है. सिंहदेव ने लिखा है कि उनके इस उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद और हम इसी तरह हाइजीन और हैंडवॉश जैसी छोटी-छोटी चीजों के माध्यम से भी कोरोना वायरस को हरा सकते है. एनएचएम की एमडी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने भी रीट्वीट कर महिलाओं के कार्य की सराहना की है. इसके साथ ही देश और विदेश के अनेकों नागरिकों और बड़े मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने भी इस कार्य की सराहना की है.

who director congratulate health worker of sarguja for awaring corona virus
कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.