सरगुजा: विकासखंड उदयपुर के ग्राम साल्ही स्थित अदानी विद्या मंदिर (Villagers protest in Adani Vidya Mandir) परिसर में आसपास के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने खदान शुरू करते समय कक्षा 12वीं तक की शिक्षा देने का वादा किया गया था, लेकिन अपने वादे से मुकरते हुए केवल कक्षा दसवीं तक की ही शिक्षा यहां दी जा रही है.
अभी तक ग्रामीणों के बच्चे इस विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त किए हैं. एक ओर कोरोना की वजह से विगत सत्र से पढ़ाई लगभग बंद है. वहीं दूसरी ओर कंपनी प्रबंधन की मनमानी की वजह से छात्र छात्राओं को दसवीं तक इंग्लिश मीडियम से शिक्षा प्राप्त करने के बाद भटकना पड़ रहा है. कहां एडमिशन कराएं इसलिए परिजन परेशान हैं.
दिन में परिवार TV चला कर सोता रहा, 3 लाख 80 हजार के जेवरात ले उड़े चोर
कंपनी प्रबंधन ने नहीं लिया कोई ठोस फैसला
कक्षा बारहवीं तक शिक्षा के संबंध में पहले भी ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक की थी. कंपनी प्रबंधन ने सोमवार तक का समय दिया गया था. किसी तरह का ठोस नतीजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने आज अदानी विद्या मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रशासनिक अमले को इसकी जानकारी लगने के बाद मौके पर तहसीलदार सुभाष शुक्ला, थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा पहुंचे. खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला, ग्रामीण और कंपनी प्रबंधन के बीच बातचीत जारी थी.