ETV Bharat / state

जर्जर सड़क की मरम्मत न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे - ग्राम पंचायत धोन्धा

जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे को ग्राम पंचायत धोन्धा के पास जाम कर दिया. काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क को दोबारा खोला.

Villagers jammed Ambikapur-Banaras State Highway
ग्रामीणों ने जाम किया अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 2:03 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर से बनारस स्टेट हाइवे में ग्राम पंचायत धोन्धा के पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. दोपहर 12 से शुरू हुआ जाम करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा. मौके पर पहुंचे एसडीएम सीएस पैंकरा, एसडीओपी राकेश पाटनवार की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीणों ने जाम किया अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे

बनारस मार्ग में प्रतापपुर के ग्राम पंचायत धोन्धा से गुजरने वाली सड़क की हालत बहुत खराब हो चुकी है. यहां से गुजरने वाले ट्रकों के कारण सड़क जर्जर स्थिति में हैं. ट्रकों के के कारण निकलने वाली धूल से इलाके के ग्रामीण खासा परेशान हैं. जो ग्रामीण सड़क के किनारे रहते हैं. उन्हें अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि इसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के हालातों के कारण दुर्घटनाएं भी रही है. ग्रामीण कई बार सड़क मरम्मत की मांग कर चुके थे. लेकिन प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा था. जिसके कारण ग्रामीणों में गुस्सा था.

Villagers jammed Ambikapur-Banaras State Highway
जर्जर सड़क की मरम्मत

पढ़ें: बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू

प्रशासन को सौंपा गया था ज्ञापन

ग्रामीणों ने प्रतापपुर SDM सीएस पैंकरा को ज्ञापन सौंपकर सड़क को ठीक कराने की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने सुध नहीं ली थी. चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया है कि अक्टूबर महीने में सड़क की मरम्मत हो जाएगी. साथ ही धूल से बचाव के लिए सड़क में पानी पटाया जाएगा. काफी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.

सरगुजा: अंबिकापुर से बनारस स्टेट हाइवे में ग्राम पंचायत धोन्धा के पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. दोपहर 12 से शुरू हुआ जाम करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा. मौके पर पहुंचे एसडीएम सीएस पैंकरा, एसडीओपी राकेश पाटनवार की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीणों ने जाम किया अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे

बनारस मार्ग में प्रतापपुर के ग्राम पंचायत धोन्धा से गुजरने वाली सड़क की हालत बहुत खराब हो चुकी है. यहां से गुजरने वाले ट्रकों के कारण सड़क जर्जर स्थिति में हैं. ट्रकों के के कारण निकलने वाली धूल से इलाके के ग्रामीण खासा परेशान हैं. जो ग्रामीण सड़क के किनारे रहते हैं. उन्हें अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि इसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के हालातों के कारण दुर्घटनाएं भी रही है. ग्रामीण कई बार सड़क मरम्मत की मांग कर चुके थे. लेकिन प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा था. जिसके कारण ग्रामीणों में गुस्सा था.

Villagers jammed Ambikapur-Banaras State Highway
जर्जर सड़क की मरम्मत

पढ़ें: बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू

प्रशासन को सौंपा गया था ज्ञापन

ग्रामीणों ने प्रतापपुर SDM सीएस पैंकरा को ज्ञापन सौंपकर सड़क को ठीक कराने की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने सुध नहीं ली थी. चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया है कि अक्टूबर महीने में सड़क की मरम्मत हो जाएगी. साथ ही धूल से बचाव के लिए सड़क में पानी पटाया जाएगा. काफी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.