सरगुजा : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन को ग्रामीण इलाकों में समर्थन मिल रहा है. जिले के ऐसे कई गांव है. जहां बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि ग्रामीणों ने इसके लिए गांव में आवागमन ही बंद कर दिया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरपंच और खलीबा गांव के लोगों ने अपने गांव की सरहद पर बैरियर लगा दिया है. साथ ही इस बैरियर में गांव के कोटवार की ड्यूटी लगाई गई है.
आने-जाने वालों पर नजर
गांव में बाहर से आने-जाने वाले लोगों का ब्योरा लिया जा रहा है. उनके नाम, आने-जाने का समय और काम को रजिस्टर में नोट किया जा रहा है. वहीं कुछ इलाकों में शहर से आने वाले लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.