ETV Bharat / state

यूनिवर्सिटी ने अचानक कराई संविदा कर्मियों की कौशल परीक्षा, कर्मचारियों ने किया विरोध - कौशल परीक्षा

संत गहिरागुरु विश्वविद्यालय में कुशलता से संबंधित परीक्षा आयोजित की गई, जिसकी जानकारी एक दिन पहले दी गई और दूसरे दिन परीक्षा भी ले ली गई. जिसका कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा दिया.

विवि ने अचानक कराई संविदा कर्मियों की कौशल परीक्षा
विवि ने अचानक कराई संविदा कर्मियों की कौशल परीक्षा
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: संत गहिरागुरु विश्वविद्यालय का विवादों से नाता खत्म नहीं हो रहा है. इस बार अपने ही कर्मचारियों से दस साल तक काम लेने के बाद अब उनकी कुशलता से संबंधित परीक्षा लेने जा रहा है. इसे लेकर संविदा में काम कर रहे कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है. साथ ही कर्मचारी संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है.

विवि ने अचानक कराई संविदा कर्मियों की कौशल परीक्षा

बताया जा रहा है कि कौशल परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सूचना पटल पर नोटिस चिपका दिया था. इस नोटिस में निजी महाविद्यालय ने परीक्षा लेने की जानकारी देते हुए सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक परीक्षा आयोजित करने की बात कही थी. इस परीक्षा में सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया था. परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही कुशल, अद्र्धकुशल और अकुशल श्रेणी में कर्मचारियों को रखा जाएगा, लेकिन परीक्षा में कर्मचारियों ने भाग ही नहीं लिया, बल्कि शासन और मंत्रियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं और विश्वविद्यालय के इस फैसले को तुगलकी फरमान बता रहे हैं.

मात्र 8 लोगों ने दी है परीक्षा

बता दें कि शनिवार को नोटिस जारी कर रविवार को महाविद्यालय में होने वाली परीक्षा में 120 संविदाकर्मियों में से महज 8 लोगों ने ही परीक्षा दी है. यह विश्वविद्यालय अपनी कार्यशैली की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है.

यूनिवर्सिटी ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह का अचानक स्थगित होना. इसके बाद कुलपति रोहणी प्रसाद के खिलाफ तेजी से हुई जांच और उसकी रिपोर्ट के आधार पर उन्हें पद से हटाया जाना, फिर शासन की ओर से नियमानुसार सरगुजा कमिश्नर को विवि के कुलपति पद का चार्ज देना, यह सब चल ही रहा था कि अब नये कुलपति और 3 साल पुराने कुलसचिव ने यह आदेश जारी कर दिया, जिससे नियमितीकरण की मांग को लेकर न्यायालय में पड़े मामले में भी विवि ने यह आदेश जारी किया है.

अंबिकापुर: संत गहिरागुरु विश्वविद्यालय का विवादों से नाता खत्म नहीं हो रहा है. इस बार अपने ही कर्मचारियों से दस साल तक काम लेने के बाद अब उनकी कुशलता से संबंधित परीक्षा लेने जा रहा है. इसे लेकर संविदा में काम कर रहे कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है. साथ ही कर्मचारी संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है.

विवि ने अचानक कराई संविदा कर्मियों की कौशल परीक्षा

बताया जा रहा है कि कौशल परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सूचना पटल पर नोटिस चिपका दिया था. इस नोटिस में निजी महाविद्यालय ने परीक्षा लेने की जानकारी देते हुए सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक परीक्षा आयोजित करने की बात कही थी. इस परीक्षा में सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया था. परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही कुशल, अद्र्धकुशल और अकुशल श्रेणी में कर्मचारियों को रखा जाएगा, लेकिन परीक्षा में कर्मचारियों ने भाग ही नहीं लिया, बल्कि शासन और मंत्रियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं और विश्वविद्यालय के इस फैसले को तुगलकी फरमान बता रहे हैं.

मात्र 8 लोगों ने दी है परीक्षा

बता दें कि शनिवार को नोटिस जारी कर रविवार को महाविद्यालय में होने वाली परीक्षा में 120 संविदाकर्मियों में से महज 8 लोगों ने ही परीक्षा दी है. यह विश्वविद्यालय अपनी कार्यशैली की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है.

यूनिवर्सिटी ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह का अचानक स्थगित होना. इसके बाद कुलपति रोहणी प्रसाद के खिलाफ तेजी से हुई जांच और उसकी रिपोर्ट के आधार पर उन्हें पद से हटाया जाना, फिर शासन की ओर से नियमानुसार सरगुजा कमिश्नर को विवि के कुलपति पद का चार्ज देना, यह सब चल ही रहा था कि अब नये कुलपति और 3 साल पुराने कुलसचिव ने यह आदेश जारी कर दिया, जिससे नियमितीकरण की मांग को लेकर न्यायालय में पड़े मामले में भी विवि ने यह आदेश जारी किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.