ETV Bharat / state

अंबिकापुर: 14 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में भरकर झारखंड ले जा रहे थे आरोपी - अंबिकापुर गौ तस्करी की खबरें

उदयपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरजपुर से उदयपुर होते हुए ट्रक में भरकर मवेशियों की तस्करी कर झारखंड ले जाया जा रहा है. पुलिस ने मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 14 मवेशियों को भी बरामद कर लिया गया है.

Two smugglers arrested with 14 cattle in ambikapur
14 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: उदयपुर पुलिस टीम ने 9 अक्टूबर को मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आईजी रतन लाल डांगी के दिए गए निर्देश का असर जिले में दिखने लगा है. इस ट्रक में 14 मवेशियों को भरकर झारखंड ले जाया जा रहा था. ऐसे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से सभी मवेशियों को बरामद कर लिया गया है.

14 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उदयपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरजपुर से उदयपुर होते हुए ट्रक में भरकर मवेशियों की तस्करी कर झारखंड ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद एसपी टिकर कोशिमा के निर्देश पर पुलिस टीम ने रात को उदयपुर के सोनतराई थाना चौक के पास घेराबंदी कर सूरजपुर से आ रहे ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो ट्रैक में 14 मवेशी मौजूद थे.

पुलिस ने जब ट्रक सवारों से मवेशियों के संबंध में दस्तावेज मांगे, तो वह किसी तरह का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. दोनों ट्रक सवारों में एक अमर राम (30 साल), जो झारखंड के गढ़वा भवनाथपुर का रहने वाला है और दूसरा शमीम खान (27 साल), जो सूरजपुर जिले के भटगांव सलका का रहने वाला है.

पढ़ें- डोंगरगांव: मवेशियों की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी इन मवेशियों की तस्करी कर उन्हें झारखंड के स्लाटर हाउस ले जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

अंबिकापुर: उदयपुर पुलिस टीम ने 9 अक्टूबर को मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आईजी रतन लाल डांगी के दिए गए निर्देश का असर जिले में दिखने लगा है. इस ट्रक में 14 मवेशियों को भरकर झारखंड ले जाया जा रहा था. ऐसे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से सभी मवेशियों को बरामद कर लिया गया है.

14 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उदयपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरजपुर से उदयपुर होते हुए ट्रक में भरकर मवेशियों की तस्करी कर झारखंड ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद एसपी टिकर कोशिमा के निर्देश पर पुलिस टीम ने रात को उदयपुर के सोनतराई थाना चौक के पास घेराबंदी कर सूरजपुर से आ रहे ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो ट्रैक में 14 मवेशी मौजूद थे.

पुलिस ने जब ट्रक सवारों से मवेशियों के संबंध में दस्तावेज मांगे, तो वह किसी तरह का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. दोनों ट्रक सवारों में एक अमर राम (30 साल), जो झारखंड के गढ़वा भवनाथपुर का रहने वाला है और दूसरा शमीम खान (27 साल), जो सूरजपुर जिले के भटगांव सलका का रहने वाला है.

पढ़ें- डोंगरगांव: मवेशियों की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी इन मवेशियों की तस्करी कर उन्हें झारखंड के स्लाटर हाउस ले जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.