सरगुजा : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलते दिख रही है. इन रुझानों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव ने ETV भारत से खास बातचीत की.
ETV भारत से बातचीत करते हुए सिंहदेव ने कहा कि, 'सरगुजा में कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है'. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी कुछ मुद्दों को काफी अच्छे से भुनाने में कामयाब हुई, जिसमें नमक और चने का मुद्दा भी शामिल है'. उन्होंने कहा कि, 'परिणाम के आने के बाद आदिवासी इलाकों की समीक्षा की जाएगी'.
'नमक और चने के मुद्दे को बीजेपी ने भुनाया'
सिंहदेव ने कहा कि, 'दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में बीजेपी ने नमक और चने के मुद्दे को काफी भुनाया'. उन्होंने कहा कि, 'कुछ स्थानीय मुद्दे भी थे, जिन्हें भाजपा ने अच्छे से भुनाने में कामयाब हुई. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में काफी बेहतर काम किया है. हम अगर हारते हैं तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा'. मंत्री ने आगे कहा कि, 'बदलाव बेहद जरूरी है. सरकार के हर काम की समीक्षा होनी चाहिए'.