सरगुजाः छत्तीसगढ़ में होने जा रहे निकाय चुनाव में दलबदल कानून लागू करने की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विरोधियों को करारा जवाब दिया है, साथ ही बीजेपी पर तंज भी कसा है.
सिंहदेव ने कहा कि निगम में दलबदल कानून लागू करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है. भाजपा को लग रहा है कि अध्यक्ष हम बना लेंगे. बीजेपी विधानसभा में तोड़फोड़ करने में एक्सपर्ट है, इसलिए उन्हें ज्यादा चिंता सता रही है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के माध्यम से मेयर चुने जाने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद से छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मायी हुई है. बीजेपी सहित अन्य विरोधी दल सरकार पर चुनाव में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से ऐसा फैसला लेने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने निकाय चुनाव में दलबदल कानून के प्रावधान लागू करने की मांग की है.