सरगुजा: अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल देखने मसूरी से आई ट्रेनी IAS की टीम के साथ सरगुजा जिला प्रशासन ने क्रिकेट मैच खेला. यह मैच प्रशिक्षु IAS 2019 बैच और सरगुजा जिला प्रशासन की टीम के बीच स्थानीय होमगार्ड मैदान पर खेला गया.
10-10 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशिक्षु IAS की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 10 ओवर में 82 रन बनाए और प्रशासन इलेवन को जीत के लिए 83 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला प्रशासन की टीम 9 ओवर में ही महज 67 रनों पर ऑलआउट हो गई. मेहमान टीम ने 16 रन से यह मैच जीता.
जिला प्रशासन की ओर से विकास साहू ने सर्वाधिक 19 रन, डीएफओ पंकज कमल ने 13 और सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने 11 रन बनाए. वहीं प्रशिक्षु IAS टीम की ओर से अमित कुमार ने सर्वाधिक 29 रन बनाए.
3 दिनों से 2019 बैच के प्रशिक्षु आईएएस सरगुजा दौरे पर हैं. इसके तहत यहां उन्होंने पहले दिन स्वच्छता मॉडल का अवलोकन किया. दूसरे दिन मैनपाट का भ्रमण किया. तीसरे दिन क्रिकेट मैच खेला गया.