सरगुजा: बीती रात करीब 10 बजे अचानक ही अंबिकापुर का मौसम बदल गया. वहीं तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरने लगे. कुछ ही देर में आसमान में तेज बिजली कड़कने लगी और गर्जन के साथ बारिश होने लगी. वहीं मूसलाधार बारिश और ओले गिरते देख पहले से ही लॉकडाउन में घर की चार दीवारी में ऊब चुके लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन आसमान की गर्जन इतनी भयंकर थी की लोग किसी अनहोनी के डर से अपने-अपने घरों में फिर दुबक गए.
बेमौसम बारिश से जहां पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है तो वहीं किसानों के लिए ये आफत की बारिश है. किसानों का कहना है कि इस बैमौसम बारिश से खेतों में लगी गेहूं और चने की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी. ऐसे में लॉकडाउन के वित्तीय संकट के साथ मौसम की मार से किसानों को दोगुना नुकसान हो सकता है.