ETV Bharat / state

सरगुजा: सांप के डंसने से तीन साल की बच्ची की मौत, बहन की हालत भी नाजुक - Latest news of ambikapur medical college hospital

सरगुजा के बधियाचुंआ गांव में सांप के काटने से एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं उसकी बड़ी बहन की हालत भी नाजुक है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी जारी है.

Three year old girl dies due to snakebite in sarguja
सांप काटने से तीन साल की बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : प्रदेश में बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही सांपदर्श से मौत की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं. बधियाचुंआ गांव में सांप काटने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई, उसकी 14 साल की बहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इस घटना के बाद बच्ची के घर में मातम छा गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक ममता सारथि, अपने पिता बट्टू सारथि के साथ शहर से लगे बधियाचुंआ गांव में रहती है. महिला की चार बेटियां हैं, जिनका नाम सिया (3 साल), रिया (6 साल), रीना (10 साल) और रवीना सारथि (14 साल) है. बताया जा रहा है कि महिला शनिवार की रात खाना खाने के बाद महिला अपनी चारों बेटियों के साथ जमीन पर सो रही थी. इस दौरान देर रात छोटी बेटी सिया ने अपनी मां को उठाते हुए कहा कि उसकी बहन रवीना उसे परेशान कर रही है. ममता ने जब अपनी बड़ी बेटी रवीना को डांटा तो उसने भी परेशान करने की शिकायत की.

बच्ची के तबीयत बिगड़ने पर हुआ शक

कुछ देर बाद सबसे छोटी बच्ची सिया को पेट में दर्द होने लगा. मां ने बच्ची को मालिश करने के साथ ही जब उसे पानी पिलाया तो उसने उल्टी करना शुरू कर दिया, जिससे घबराकर उसने इसकी जानकारी अपने पिता और पड़ोसी मोहरमनिया को दी. जब सभी ने बिस्तर उठाकर देखा गया तो पाया कि एक जहरीला सांप बाहर जा रहा था.

पढ़ें: सर्पदंश: अगर समय पर अस्पताल ले जाते परिजन, तो शायद बच जाती मां-बेटे की जान

सांप काटने के शक पर महिला और परिजन बच्चियों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन साल की बच्ची सिया को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही अस्पताल पहुंचने के बाद सबसे बड़ी बेटी रवीना सारथि की भी तबीयत बिगड़ गई. सांप काटने के शक पर रवीना को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

सरगुजा : प्रदेश में बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही सांपदर्श से मौत की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं. बधियाचुंआ गांव में सांप काटने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई, उसकी 14 साल की बहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इस घटना के बाद बच्ची के घर में मातम छा गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक ममता सारथि, अपने पिता बट्टू सारथि के साथ शहर से लगे बधियाचुंआ गांव में रहती है. महिला की चार बेटियां हैं, जिनका नाम सिया (3 साल), रिया (6 साल), रीना (10 साल) और रवीना सारथि (14 साल) है. बताया जा रहा है कि महिला शनिवार की रात खाना खाने के बाद महिला अपनी चारों बेटियों के साथ जमीन पर सो रही थी. इस दौरान देर रात छोटी बेटी सिया ने अपनी मां को उठाते हुए कहा कि उसकी बहन रवीना उसे परेशान कर रही है. ममता ने जब अपनी बड़ी बेटी रवीना को डांटा तो उसने भी परेशान करने की शिकायत की.

बच्ची के तबीयत बिगड़ने पर हुआ शक

कुछ देर बाद सबसे छोटी बच्ची सिया को पेट में दर्द होने लगा. मां ने बच्ची को मालिश करने के साथ ही जब उसे पानी पिलाया तो उसने उल्टी करना शुरू कर दिया, जिससे घबराकर उसने इसकी जानकारी अपने पिता और पड़ोसी मोहरमनिया को दी. जब सभी ने बिस्तर उठाकर देखा गया तो पाया कि एक जहरीला सांप बाहर जा रहा था.

पढ़ें: सर्पदंश: अगर समय पर अस्पताल ले जाते परिजन, तो शायद बच जाती मां-बेटे की जान

सांप काटने के शक पर महिला और परिजन बच्चियों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन साल की बच्ची सिया को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही अस्पताल पहुंचने के बाद सबसे बड़ी बेटी रवीना सारथि की भी तबीयत बिगड़ गई. सांप काटने के शक पर रवीना को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.