सरगुजा : जिला अनलॉक तो हो चुका है लेकिन अभी भी शहर के कुछ ऐसे वार्ड है. जहां संक्रमण दर ज्यादा है. जहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज (
Corona infected patient) सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या के आधार पर नगर निगम के तीन वार्डों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. इन वार्डों में सभी दुकानें और व्यवसायिक प्रातिष्ठान बंद रहेंगे. प्रभारी अधिकारी कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक चीजों की पूर्ति करेंगे. कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी तरह की गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा. सिर्फ इमरजेंसी को छोड़कर लोगों का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा. कंटेन्मेंट जोन में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी.
वार्ड क्रमांक 1 कंटेनमेंट जोन
SDM और इंसिडेंट कमांडर अंबिकापुर प्रदीप साहू द्वारा जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 1 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड (Dr Shyama Prasad Mukherjee Ward)में कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बलधीर बाखला के घर से सीता देवी के घर तक, पश्चिम में निशिकांत भगत के घर से निर्मल कुजूर के घर तक, उत्तर में निर्मल कुजूर के घर से बलधीर बखला के घर तक और दक्षिण में सीता देवी के घर से निशिकांत भगत के घर तक है. कंटेनमेंट जोन के लिए प्रभारी अधिकारी नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक चंदन यादव और पर्यवेक्षण अधिकारी उप अभियंता दुष्यंत बजाज को बनाया गया है.
मैनपाट में भूख से व्याकुल गजराज ने अपने दोस्त घोड़े को मार डाला
वार्ड क्रमांक 5 कंटेनमेंट जोन
वार्ड क्रमांक 5 गोधनपुर वार्ड में पूर्व में गजेंद्र यादव के घर से दीपक यादव के घर तक, पश्चिम में त्रिलोचन यादव के मकान से राजेन्द्र यादव के मकान तक, उत्तर में राजेन्द्र यादव के मकान से गजेंद्र यादव के मकान तक और दक्षिण में दीपक यादव के मकान से त्रिलोचन यादव के मकान तक है. कंटेनमेंट जोन के लिए प्रभारी अधिकारी नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार और पर्यवेक्षण अधिकारी उप अभियंता प्रियंका पटेल को बनाया गया है.
वार्ड क्रमांक 47 कंटेनमेंट जोन
वार्ड क्रमांक 47 गंगापुर वार्ड में कंटेनमेंट जोन पूर्व दिशा रिंग रोड में गंगापुर मोड़ से शिव मंदिर तक, पश्चिम में शिव मंदिर से तुलसी गुप्ता के मकान तक, उत्तर में दिलीप सिंह के मकान से गंगापुर मोड़ तक और दक्षिण में तुलसी गुप्ता के मकान से दिलीप सिंह के मकान तक है. कंटेन्मेंट जोन के लिए प्रभारी अधिकारी ननि के सहायक राजस्व निरीक्षक जोगेंद्र सिंह और पर्यवेक्षण अधिकारी उप अभियंता प्रियंका पटेल को बनाया गया है.