सरगुजा: लॉकडाउन के दौरान शहर में घूमने वाले मवेशियों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है गौ सेवा मंडल ने. गौ सेवा मंडल के सदस्य ना सिर्फ इन बेजुबान जानवरों को नियमित रूप से चारा-पानी दे रहे हैं, बल्कि लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं.
![The youth team is taking care of the cattle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-03-maweshi-7206271_21042021030209_2104f_1618954329_211.jpg)
सरगुजा में कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में वेटिंग शुरू
मवेशियों के चारे-पानी की व्यवस्था
दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर सहित जिलेभर में लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन में लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. 14 दिनों के इस लॉकडाउन के दौरान शहर में घूमने वाले आवारा मवेशियों के लिए भोजन-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. ना ही शहर में होटल खुले हैं और ना ही सब्जी मंडियां या दुकानें लग रही हैं, जिससे उन्हें खाना मिल सके. ऐसे में गौ सेवा मंडल इन बेजुबानों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहा है.
![The youth team is taking care of the cattle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-03-maweshi-7206271_21042021030209_2104f_1618954329_1002.jpg)
सरगुजा में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
लॉकडाउन में मवेशियों की मुसीबत
शहर में गौ सेवा मंडल कई चौक-चौराहों पर प्रतिदिन घूम-घूमकर पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था करा रहा है. मंडल के जिलाध्यक्ष रिंकू तिवारी ने बताया कि शहर में यातायात बंद है, जिसके कारण शहर में घूम रहे मवेशियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से गौ सेवा मंडल द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रोजाना शाम को मंडल के सदस्य अलग-अलग दलों में निकलते हैं और मवेशियों को भोजन देते हैं. गौ सेवा मंडल ने शहरवासियों से भी भूखे मवेशियों की मदद करने अपील की है.
सरगुजा में अब आयुष्मान कार्ड से होगा कोरोना का इलाज
सरगुजा में 26 अप्रैल तक है लॉकडाउन
जिले में 13 से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक कर दिया गया है. यहां कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. इस लॉकडाउन की अवधि में सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लीनिक और पशु चिकित्सालय को खोलने की अनुमति होगी. मेडिकल दुकान संचालक दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे.
इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले सरगुजा में कोरोना संक्रमितों का इलाज अब आयुष्मान कार्ड से भी हो रहा है. ऐसा करने वाला सरगुजा प्रदेश का पहला जिला है.
निःशुल्क उपचार
प्रदेश के दूसरे निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा है. लेकिन अब निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क उपचार की सुविधा देने वाला सरगुजा पहला जिला बन गया है. वहीं इस व्यवस्था को लागू करने के लिए हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र बैठाए जाएंगे, जो मरीजों के फॉर्म भरने और राशि ब्लॉक करने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही वर्तमान में जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनका भी उपचार आयुष्मान कार्ड से ही होगा.