सूरजपुर: तहसीलदार नन्दजी पाण्डेय की संयुक्त टीम ने जगतपुर और तुलसी गांव स्थित गुड़ और खंडसारी फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया. फैक्ट्री का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था. कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर फैक्ट्री पर कार्रवाई कर उसे सील कर दिया गया है.
एसपी राजेश कुकरेजा ने थाना विश्रामपुर का किया वार्षिक निरीक्षण
टीम ने फैक्ट्री में गुड़ उद्योग के संचालन पर श्रमिक लायसेंस, भूमि डायवर्जन, बिजली विभाग और पर्यावरण विभाग की अनुमति संबधित दस्तावेज की जांच की गई. जहां गुड़ निर्माता ने फैक्ट्री संचालन से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखाए. इस दौरान नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा, खाद्य निरीक्षक, पटवारी भी मौजूद रहे.
अवैध रूप किया जा रहा फैक्ट्री का संचालन
निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में 18 पुरूष और 8 महिला श्रमिक काम कर रहे थे. श्रमिकों के पास भी लायसेंस नहीं मिला. वहीं गुड़ बनाने के लिए गन्ना की खरीदी कहां से की जाती है, इसके दस्तावेज भी फैक्ट्री संचालक के पास नहीं थे.
फैक्ट्री को किया सील
फैक्ट्री से 2 ट्रैक्टर में गुड़ समेत 350 टीना गुड़ की राब मिली. फैक्ट्री में गुड़ पैक करने के लिए टाटा मार्का कार्टून मिला. गुड़ राब और कार्टून को जब्त कर लिया गया है. नियम विरूद्ध फैक्ट्री संचालित करने पर गुड़ फैक्ट्री को सील कर दिया गया.