ETV Bharat / state

चीन से अंबिकापुर लौटा युवक, दिखे कोरोना वायरस के लक्षण - ambikapur news

चीन से अंबिकापुर लौटे युवक में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए, जिसके बाद उस स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और उसका परीक्षण शुरू किया गया है.

कोरोना वायरस के लक्षण (कॉन्सेप्ट इमेज)
कोरोना वायरस के लक्षण (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : कोरोना वायरस के संक्रमण से 350 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी हैं.अंबिकापुर में कोरोना वायरस के लक्षण एक युवक में देखे गए हैं. युवक चीन से लौटा है. मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है.

डॉक्टर

दरअसल, 29 वर्षीय अंबिकापुर निवासी चीन में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रहा था. 9 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वह अंबिकापुर आया. 2 फरवरी को युवक के गले में खराश होने लगी. खराश को देखते हुए उसे कोरोना वायरस का भय सताने लगा. वह परिजनों और दोस्तों के साथ 3 जनवरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा तो डॉक्टर्स उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने लगे.

पढ़ें : कोरोना वायरस अलर्ट: रायपुर एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की होगी जांच

युवक का ब्लड सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक युवक का इलाज किया जाएगा. उम्मीद है कि 2-3 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. हालांकि वायरस पॉजिटिव होने की संभावना कम है. फिर भी एहतियात के तौर पर मरीज के खून की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी खतरे से बचा जा सके.

सरगुजा : कोरोना वायरस के संक्रमण से 350 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी हैं.अंबिकापुर में कोरोना वायरस के लक्षण एक युवक में देखे गए हैं. युवक चीन से लौटा है. मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है.

डॉक्टर

दरअसल, 29 वर्षीय अंबिकापुर निवासी चीन में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रहा था. 9 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वह अंबिकापुर आया. 2 फरवरी को युवक के गले में खराश होने लगी. खराश को देखते हुए उसे कोरोना वायरस का भय सताने लगा. वह परिजनों और दोस्तों के साथ 3 जनवरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा तो डॉक्टर्स उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने लगे.

पढ़ें : कोरोना वायरस अलर्ट: रायपुर एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की होगी जांच

युवक का ब्लड सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक युवक का इलाज किया जाएगा. उम्मीद है कि 2-3 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. हालांकि वायरस पॉजिटिव होने की संभावना कम है. फिर भी एहतियात के तौर पर मरीज के खून की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी खतरे से बचा जा सके.

Intro:अम्बिकापुर : चीन पर कहर बन कर बरस रहे कोरोना वायरस का संकट पूरे विश्व को सता रहा है,भारत मे भी इसे लेकर अलर्ट जारी है, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश भर के स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट रहने के निर्देश दीये हैं ऐसे में अम्बिकापुर में ही एक मरीज सामने आया है, जिसे सावधानी की दृष्टि से आइसोलेशन में रख, उसके खून का सेम्पल जांच के लिये भेजने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग है।


दरअसल अंबिकापुर निवासी 29 वर्षीय एक युवक चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, 9 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वह अंबिकापुर आया, 2 फरवरी को युवक के गले में खरास आई तो उसे कोरोना वायरस का भय सताने लगा और वह परिजनों व दोस्तों के साथ 3 जनवरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा, चीन से युवक के लौटने की सूचना पर डॉक्टर भी उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने लगे और युवक का ब्लड सैंपल लेकर पूणे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है, वहां से जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर युवक का इलाज किया जाएगा, उम्मीद है की 2-3 दिन में रिपोर्ट आ जायेगी

हालाकी यह सभी सावधानियां एहतियातन बरती जा रही हैं, लक्षणों और चीन से आने की तारिख के आधार पर यह माना जा रहा है की कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना बहोत कम है।

Body:बाइट01_डॉ. अनिल प्रसाद, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर

वसीम अली अम्बिकापुरConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.