सरगुजा : कोरोना वायरस के संक्रमण से 350 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी हैं.अंबिकापुर में कोरोना वायरस के लक्षण एक युवक में देखे गए हैं. युवक चीन से लौटा है. मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है.
दरअसल, 29 वर्षीय अंबिकापुर निवासी चीन में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रहा था. 9 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वह अंबिकापुर आया. 2 फरवरी को युवक के गले में खराश होने लगी. खराश को देखते हुए उसे कोरोना वायरस का भय सताने लगा. वह परिजनों और दोस्तों के साथ 3 जनवरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा तो डॉक्टर्स उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने लगे.
पढ़ें : कोरोना वायरस अलर्ट: रायपुर एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की होगी जांच
युवक का ब्लड सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक युवक का इलाज किया जाएगा. उम्मीद है कि 2-3 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. हालांकि वायरस पॉजिटिव होने की संभावना कम है. फिर भी एहतियात के तौर पर मरीज के खून की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी खतरे से बचा जा सके.