सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम के 48 नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस दौरान नगरी प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री शिव लहरिया, स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पहुंचे तीनों मंत्रियों ने अंबिकापुर नगर की जनता को आश्वस्त किया है कि जिस तरह जनता ने नगर में कांग्रेस की सरकार बनाकर अपना विश्वास दिया है. उसी तरह प्रदेश सरकार भी अंबिकापुर नगर निगम को किसी तरह की कमी नहीं होने देगा. साथ ही यह भी कहा कि लगातार विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार से नगर निगम को सहयोग मिलता रहेगा.