अंबिकापुर: आरबीआई ने 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया है. इसके लिए 30 सितंबर तक की तारीख निर्धारित की गई है. एक व्यक्ति बैंक में अधिकतम 20 हजार रुपये तक का ही नोट एक्सेंज कर सकता है. लेकिन बैंक ने 2 हजार नोटों को जमा करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है. ऐसे में जो व्यक्ति बैंकों में जाकर नोट जमा करवाना चाहते हैं. वो अपने अकाउंट में ही नोट जमा करवा सकते हैं. फिर भी दो हजार के नोटों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
"2 हजार रुपये के नोट बंद होने से आम लोगों को कोई फर्क नही पड़ेगा. आम आदमी के पास तो 2 हजार का नोट है ही नहीं. एक दो ही नोट महीने में कभी आते हैं. बैंक से दो हजार के नोट मिलते ही नहीं हैं, तो 2 हजार के नोटबंदी से बाजार में इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. नोटबंदी की धोषणा के बाद पहले दिन एक भी नोट दिन भर में नहीं आया है." -शशिकांत सिंह, स्टेशनरी व्यापारी
नोटबंदी से नहीं है कोई दिक्कत: इस विषय पर अमिताभ आनंद कहते हैं कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इसका कारण है कि हमारे पास 2 हजार का नोट है ही नहीं. मुझे लगता है कि 7-8 महीने पहले बैंक से 2 हजार के नोट मिले थे जो बैंक में ही जमा हो गये. कोई विशेष फर्क नही पड़ने वाला."
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने दिखा दिए पैसे: पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि उसके पास एक भी 2 हजार का नोट नहीं आया है. यह कहते हुये उसने अपनी बात को प्रमाणिक करने के लिए अपने दोनों जेब से सारे पैसे निकाल कर हाथ में रख दिए. जिसमें वाकई एक भी 2 हजार का नोट नहीं था.