सरगुजा : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार महिला वोटर्स का दबदबा रहने वाला है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों की माने तो इस बार प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है.महिलाओं को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष अभियान चलाया था. जिसका असर भी देखने को मिला.आंकड़ों के बाद अब ये बात सामने आ रही है कि आने वाले चुनाव में महिला वोटर्स कहीं ना कहीं प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगी.सरगुजा में भी महिला वोटर्स की संख्या बढ़ी है.ऐसे में क्या है महिलाओं की सोच आईए जानते हैं.
क्या थे 2018 में स्थिति ? : बात करें साल 2018 के विधानसभा चुनाव की तो सरगुजा जिले में कुल 5 लाख 90 हजार मतदाता थे. इनमें से 2 लाख 94 हजार 13 पुरुष मतदाता और 2 लाख 96 हजार 430 महिला मतदाताओ की संख्या थी. पुरुष और महिला मतदाता की संख्या में महज 2417 महिला मतदाता अधिक थीं.
कितनी बदल गई 2023 में स्थिति ? : साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान सरगुजा जिले में कुल मतदाओं की संख्या 6 लाख 49 हजार 319 हो चुकी है. इनमें 3 लाख 21 हजार 113 पुरूष और 3 लाख 28 हजार 190 महिला मतदाताओं की संख्या है. इस बार के चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 7 हजार 77 ज्यादा हो चुकी है.
मतदाता | साल 2018 | साल 2023 |
महिला मतदाता | 296430 | 328190 |
पुरुष मतदाता | 294013 | 321113 |
कितना अंतर | 2417 | 7077 |
आंकड़ों पर गौर करें तो हम देखेंगे पिछले बार के चुनावी आंकड़ों की तुलना में इस बार महिला वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. साल 2018 में महिला वोटर्स की संख्या पुरुष वोटर्स से 2417 अधिक थीं. वहीं अब 2023 में यह अंतर बढ़कर 7 हजार 77 हो चुका है. पिछले चुनाव के आंकड़ों से इस बार 4 हजा 6 सौ 60 महिलाएं अधिक हैं.
जिले की तीन विधानसभाओं में कितने वोटर्स ? : 2023 में जिले की लुंड्रा विधानसभा में कुल 1 लाख 93 हजार 462 मतदाता हैं. इनमें 96 हजार 224 पुरूष और 97 हजार 235 महिला हैं. अम्बिकापुर विधानसभा में 1 लाख 25 हजार 935 पुरुष और 1 लाख 28 हजार 910 महिला, सीतापुर विधानसभा में 98 हजार 954 पुरूष और 1 लाख 2 हजार 45 महिला मतदाताओं की संख्या है. जिले में कुल 16 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जिनमें लुंड्रा में 3, अम्बिकापुर में 12 और सीतापुर में 16 थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या है.