सरगुजा : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. सरगुजा संभाग की 14 में से 8 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किये हैं. इससे पहले पहली सूची में सरगुजा के 5 प्रत्याशियों में नाम बीजेपी ने घोषित कर दिए थे. अब कुल 13 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को टिकट जारी किया है.लेकिन अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीजेपी ने किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा है.
किसे कहां से मिला टिकट ?
1-उद्धेश्वरी पैकरा - प्रत्याशी सामरी -दो बार जनपद अध्यक्ष शंकरगढ़ तीन बार जिला पंचायत सदस्य रही. वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य और छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.
2- रामकुमार टोप्पो - प्रत्याशी सीतापुर - सेना में सिपाही से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन किया. कोटछाल सीतापुर के रहने वाले हैं.
3-रेणुका सिंह - प्रत्याशी भरतपुर सोनहत - वर्तमान में केंद्रीय जनजाति कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार सांसद सरगुजा संसदीय क्षेत्र, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पूर्व में विधायक दो बार, पूर्व में मंडल अध्यक्ष भाजपा, पूर्व जनपद सदस्य रही हैं.
4- भैयालाल राजवाडे - प्रत्याशी बैकुंठपुर - पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पूर्व में दो बार विधायक, दो बार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, चार बार सरपंच रहे हैं.
5-श्याम बिहारी जायसवाल - प्रत्याशी मनेन्द्रगढ़- पूर्व में विधायक मनेन्द्रगढ़, पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष, बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
6- राय मुनि भगत - प्रत्याशी जशपुर - पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़
7-विष्णुदेव साय-प्रत्याशी कुनकुरी - पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, पूर्व सांसद रायगढ़, पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा.
8-गोमती साय-प्रत्याशी पत्थलगांव- वर्तमान सांसद, रायगढ़ लोकसभा.
पहली सूची में किन्हें दी गई थी टिकट : बीजेपी की पहली सूची की बात करें तो सरगुजा जिले की लुंड्रा विधानसभा से पूर्व महापौर प्रबोध मिंज का नाम शामिल है. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा सीट से पूर्व गृह मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को टिकट दिया गया है. सूरजपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा कर दी गई है. यहां से प्रेमनगर विधानसभा सीट से आदिवासी नेता भूलन सिंह मरावी, भटगांव विधानसभा से लक्ष्मी राजवाड़े और प्रतापपुर विधानसभा से शकुंतला सिंह पोर्ते को पार्टी ने टिकट दिया है.