ETV Bharat / state

पड़ोसी जिलो में कोरोना पाॅजिटिव केस, हाईअलर्ट पर सरगुजा - लॉकडाउन

सूरजपुर में जशपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सरगुजा प्रशासन और भी अलर्ट हो गई है, सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है.

Surguja Health Department on high alert
सरगुजा स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सूरजपुर और जशपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर शासन अलर्ट है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के स्वास्थ्य विभाग को हाईअलर्ट पर रखा गया है.

Surguja Health Department on high alert
सरगुजा स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले में बाहर से आने वालों को तत्काल होम क्वॉरेंटाइन पर रहने को कहे और उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं.

मजदूरों के सैंपल नेगेटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि शहरी कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से डॉक्टर आयुष, टीवी रतिया, प्रवीण राय धर्मेंद्र प्रधान विधि के ओर से बिशुनपुर स्थित प्रवासी मजदूरों के राहत शिविर में बुधवार को 14 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें सभी 14 सैंपल भी नेगेटिव हैं,पूर्व में भी 25 सैंपल लिए जा चुके थे, जिसमें सभी केस नेगेटिव आए थे.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

डॉ सिसोदिया ने बताया कि सरगुजा जिले में वर्तमान में एक भी केस पॉजिटिव नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भ्रम की स्थिति न फैलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लॉकडाउन में अति आवश्यक हो तभी बाहर निकले.

1500 जांच किट मुहैया

बता दें जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के पहल पर 1500 अतिरिक्त जांच किट स्वास्थ्य विभाग अंबिकापुर को मुहैया कराया गया. जिससे जांच करने में और ज्यादा आसानी होगी और कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने में मदद मिलेगी.

सरगुजा: सूरजपुर और जशपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर शासन अलर्ट है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के स्वास्थ्य विभाग को हाईअलर्ट पर रखा गया है.

Surguja Health Department on high alert
सरगुजा स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले में बाहर से आने वालों को तत्काल होम क्वॉरेंटाइन पर रहने को कहे और उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं.

मजदूरों के सैंपल नेगेटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि शहरी कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से डॉक्टर आयुष, टीवी रतिया, प्रवीण राय धर्मेंद्र प्रधान विधि के ओर से बिशुनपुर स्थित प्रवासी मजदूरों के राहत शिविर में बुधवार को 14 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें सभी 14 सैंपल भी नेगेटिव हैं,पूर्व में भी 25 सैंपल लिए जा चुके थे, जिसमें सभी केस नेगेटिव आए थे.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

डॉ सिसोदिया ने बताया कि सरगुजा जिले में वर्तमान में एक भी केस पॉजिटिव नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भ्रम की स्थिति न फैलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लॉकडाउन में अति आवश्यक हो तभी बाहर निकले.

1500 जांच किट मुहैया

बता दें जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के पहल पर 1500 अतिरिक्त जांच किट स्वास्थ्य विभाग अंबिकापुर को मुहैया कराया गया. जिससे जांच करने में और ज्यादा आसानी होगी और कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने में मदद मिलेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.