सरगुजा: सूरजपुर और जशपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर शासन अलर्ट है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के स्वास्थ्य विभाग को हाईअलर्ट पर रखा गया है.
कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले में बाहर से आने वालों को तत्काल होम क्वॉरेंटाइन पर रहने को कहे और उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं.
मजदूरों के सैंपल नेगेटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि शहरी कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से डॉक्टर आयुष, टीवी रतिया, प्रवीण राय धर्मेंद्र प्रधान विधि के ओर से बिशुनपुर स्थित प्रवासी मजदूरों के राहत शिविर में बुधवार को 14 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें सभी 14 सैंपल भी नेगेटिव हैं,पूर्व में भी 25 सैंपल लिए जा चुके थे, जिसमें सभी केस नेगेटिव आए थे.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डॉ सिसोदिया ने बताया कि सरगुजा जिले में वर्तमान में एक भी केस पॉजिटिव नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भ्रम की स्थिति न फैलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लॉकडाउन में अति आवश्यक हो तभी बाहर निकले.
1500 जांच किट मुहैया
बता दें जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के पहल पर 1500 अतिरिक्त जांच किट स्वास्थ्य विभाग अंबिकापुर को मुहैया कराया गया. जिससे जांच करने में और ज्यादा आसानी होगी और कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने में मदद मिलेगी.