सरगुजा: गांव के हर घर तक रनिंग वाटर देने की योजना सरगुज़ा में ठण्डे बस्ते में चल रही है. प्रदेश भर के जिलों की प्रोग्रेस रिपोर्ट में सरगुजा बहुत पीछे है. सरगुजा जिला प्रदेश में 27 वें स्थान पर है. कार्य की धीमी गति को देखते हुये कलेक्टर संजीव कुमार झा मंगलवार को तल्ख तेवर में दिखे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक में जलजीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: Janjgir Consumer Forum: जांजगीर उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी के खिलाफ सुनाया फैसला, उपभोक्ता को मिला न्याय
कलेक्टर ने सभी शासकीय विभागों में जलजीवन मिशन के कार्यों में धीमी प्रगति के लिए कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि सरगुजा ओवर ऑल छत्तीसगढ़ में 27वें पायदान पर दिख रहा है. क्या हम अन्य जिलों से इतना पिछड़े हैं. कलेक्टर ने धीमी प्रगति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी, हेल्थ सेन्टर, आश्रम शाला तथा अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी ब्लॉक में ऑनलाइन एन्ट्री का कार्य पूर्ण करें. प्रतिदिन की जानकारी ऑनलाइन अपलोड करें. कलेक्टर ने कुछ लोगों की सैलरी की तकनीकी दिक्कत को तत्काल दूर करने के निर्देश भी दिए.