सरगुजा : छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री और सीतापुर विधानसभा से चार बार के विधायक अमरजीत भगत चुनाव प्रचार करने अपने क्षेत्र में पहुंचे. विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार में जनता ने मंत्री अमरजीत सिंह भगत का जोरदार स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के साथ मंत्री अमरजीत भगत लोगों से मिलते जुलते वोट मांगते दिखाई दिए.
सीएम भूपेश बघेल ने दाखिल करवाया था नामांकन : आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया था.इसके बाद सभी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए .सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से अमरजीत भगत भी अपने क्षेत्र मैनपाट में लगभग आठ जगहों पर सभा कर लोगों से चर्चा कर रहे थे.
कांग्रेस के काम को किया याद : अमरजीत भगत ने अपनी सभा में कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज को गिनाया.अमरजीत ने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि चार बार लोगों ने मुझे प्यार दिया है और इस बार भी लोग मेरे साथ हैं.
''मुझे पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक वोटों से विजयी बनाएं .आज राहुल गांधी ने भी छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी घोषणा की है. अगर हमारी सरकार दोबारा बनती है तो सभी वर्ग के लोगों के बच्चों को कॉलेज तक की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाएगी, जो एक मील का पत्थर साबित होगी.'' अमरजीत भगत, कांग्रेस प्रत्याशी सीतापुर
अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी.आपको बता दें कि सीतापुर क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.यहां से अमरजीत भगत लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं.इस बार भी अमरजीत भगत ने सीतापुर से विजय पताका फहराने का दावा किया है.