सरगुजा: आदिवासी अंचल सरगुजा से सैकड़ों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. एक बार फिर सरगुजा की बेटी प्रज्ञा मिश्रा का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. प्रज्ञा लुधियाना में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिये निकल चुकी हैं. इस वर्ष राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा से सिर्फ प्रज्ञा का ही चयन हुआ है. प्रज्ञा कई नेशनल और इंटरनेशनल गेम खेलते हुए गोल्ड, ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल पा चुकी हैं.
क्या कहते हैं कोच: इस बारे में बास्केटबॉल के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि, "छत्तीसगढ़ महिला बास्केटबॉल टीम का ट्रायल 5 नवंबर भिलाई, दुर्ग में आयोजित किया गया था. इसमें सरगुजा जिला से प्रिया जायसवाल और प्रज्ञा मिश्रा ने ट्रायल दिया. इस ट्रायल में छत्तीसगढ़ प्रदेश से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसमें चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिसमें सरगुजा जिला से प्रज्ञा मिश्रा का चयन किया गया.
क्या कहती हैं प्रज्ञा: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रज्ञा मिश्रा ने कहा, "मैं नेशनल खेलने पंजाब के लुधियाना जा रही हूं. इसमें अगर टॉप 8 रैंक रहेगा तो मेरा चयन इंटरनेशनल के लिए होगा. मैं 10 नेशनल खेल चुकी हूं. ये 11वां है, इसमें गोल्ड, सिल्वर ब्रॉन्ज तीनों मेडल मिल चुके हैं. 2017 में इंडिया के रिप्रेजेंट करते हुए मैं इंटरनेशनल खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी.कोच राजेश सर का सपोर्ट तो शुरू से ही रहा है. घर वालों ने भी पूरा सपोर्ट किया है. अब गोल्ड मिलता है तो सब काफी खुश होते हैं."
अच्छी खिलाड़ी है प्रज्ञा: प्रज्ञा के कोच राजेश प्रताप ने कहा कि "प्रज्ञा मिश्रा बचपन से ही एक अच्छी बास्केटबॉल खिलाड़ी थी. उसने अब तक कई बड़े प्रतियोगिता खेले हैं. कई मेडल जीत चुकी है. इसके अलावा 3X3 बास्केटबॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रह चुकी है."
बता दें कि प्रज्ञा माता राजमोहनी देवी कन्या महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर में पढ़ रही है. पढ़ाई के साथ ही समय निकालकर गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में वो नियमित अभ्यास करती है. दरअसल, छत्तीसगढ़ महिला बास्केटबॉल टीम 73वीं सिनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही है. 3 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक गुरु नानक स्टेडियम लुधियाना पंजाब में यह प्रतियोगिता होनी है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम से सरगुजा की प्रज्ञा मिश्रा भी खेलेंगी.