रामप्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए यह संभाग स्तरीय सम्मेलन रखा गया है, जिसमें प्रदेश में 11 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी-अभी हम चुनाव लड़े कहीं हारे कहीं जीते इसके बीच में से ही विजय का मार्ग निकालना है. अपेक्षा, उपेक्षा, तिरस्कार, सम्मान, यह सब तो सार्वजनिक जीवन के हिस्से हैं. इन्हीं हिस्सों से ऊपर उठ कर हमें लोकसभा चुनाव में धरातल पर कार्य करते हुए मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना है.
लोकसभा चुनाव की दृष्टि से केंद्र व प्रदेश ने अनेक कार्यक्रम बनाए हैं, जिसमें समाज संस्था व संगठन के महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क कर पार्टी के जनाधार का विश्लेषण करना है. प्रदेश संगठन ने तय किया है कि शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर कार्यकर्ता पदाधिकारियों के भीतर ऊर्जा फूंकने के लिए एक बड़ा सम्मेलन किया जाना है, जिसमें संगठन के महत्वपूर्ण लोगों को मंडल स्तर पर जिम्मेदारी देते हुए अधिक से अधिक कर्मठ कार्यकर्ताओं को भाजपा समर्थकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.