सरगुजाः 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान होंगे. इसे लेकर छात्रों ने लुण्ड्रा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. छात्रों ने रंगोली बनाकर नागरिकों को मतदान का महत्व समझाया.
लुण्ड्रा विकाससखंड के छात्राओं ने अपने परिजनों एवं ग्राम के समस्त मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया. इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली.
वोट का समझाया महत्व
इसके तहत स्कूली छात्राओं ने रंगोली बनाकर आम नागरिकों को वोट के महत्व को समझाया. बता दें कि 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में सरगुजा सहित रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में चुनाव होने जा रहे हैं.