ETV Bharat / state

निर्मला बाई करेंगी NEET की तैयारी, महाराजा एमएस सिंहदेव स्मृति फाउंडेशन उठाएगा खर्च - सरगुज़ा न्यूज

छात्रा निर्मला बाई ने NEET की तैयारी करने इच्छा जाहिर की थी. युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुलकुंडा ने NEET की कोचिंग के सहयोग का आश्वासन दिया था. उनकी पहल पर महाराजा एमएस सिंहदेव स्मृति फाउंडेशन अम्बिकापुर ने कोचिंग का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है.

निर्मला बाई करेगी NEET की तैयारी
निर्मला बाई करेगी NEET की तैयारी
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : जशपुर में युवा कांग्रेस के युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुलकुंडा ने निर्मला बाई से मुलाकात की थी. निर्मला बाई बिरहोर जनजाति की पहली छात्रा हैं, जिन्होंने 12वीं विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण किया है. सरगुजा संभाग के जशपुर दौरे पर पहुंचे संतोष कुलकुंडा ने छात्रा से मुलाकात कर उनसे आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.

Student Nirmala Bai will prepare for NEET in ambikapur
निर्मला बाई करेगी NEET की तैयारी
मांगी थी आर्थिक मदद

छात्रा निर्मला बाई ने बताया था कि वह NEET की तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक परेशानी सामने आ रही है. यदि NEET की तैयारी के लिए सहयोग मिल जाये तो अच्छा होगा. युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुलकुंडा ने NEET की कोचिंग के सहयोग का आश्वासन दिया था. उनकी पहल पर महाराजा एमएस सिंह देव स्मृति फाउंडेशन अम्बिकापुर ने कोचिंग का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है.

Student Nirmala Bai will prepare for NEET in ambikapur
पत्र
छात्रा को लिखा पत्रआदित्येश्वर शरण सिंह देव ने निर्मला बाई को पत्र लिखकर कहा कि वे जहां भी NEET का कोचिंग करेंगी उस संस्थान का चयन कर सूचित करें. आगे की पढ़ाई का खर्च संस्थान उठाएगा.
Student Nirmala Bai will prepare for NEET in ambikapur
निर्मला बाई का परिवार


निर्मला ने जताया आभार
निर्मला बाई ने बताया कि कोरोना काल में अधिकतर कोचिंग संस्थान ऑनलाइन माध्यम से संचालित हैं, जल्द ही वे अंबिकापुर के किसी कोचिंग संस्थान से बात कर अपनी पढ़ाई करेंगी. एक अच्छे मुकाम पर पहुंच कर अपने जनजाति के अन्य लड़कियों को आगे जाने के लिए प्रेरित करेंगी. निर्मला बाई ने सभी को धन्यवाद दिया.

सरगुजा : जशपुर में युवा कांग्रेस के युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुलकुंडा ने निर्मला बाई से मुलाकात की थी. निर्मला बाई बिरहोर जनजाति की पहली छात्रा हैं, जिन्होंने 12वीं विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण किया है. सरगुजा संभाग के जशपुर दौरे पर पहुंचे संतोष कुलकुंडा ने छात्रा से मुलाकात कर उनसे आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.

Student Nirmala Bai will prepare for NEET in ambikapur
निर्मला बाई करेगी NEET की तैयारी
मांगी थी आर्थिक मदद

छात्रा निर्मला बाई ने बताया था कि वह NEET की तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक परेशानी सामने आ रही है. यदि NEET की तैयारी के लिए सहयोग मिल जाये तो अच्छा होगा. युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुलकुंडा ने NEET की कोचिंग के सहयोग का आश्वासन दिया था. उनकी पहल पर महाराजा एमएस सिंह देव स्मृति फाउंडेशन अम्बिकापुर ने कोचिंग का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है.

Student Nirmala Bai will prepare for NEET in ambikapur
पत्र
छात्रा को लिखा पत्रआदित्येश्वर शरण सिंह देव ने निर्मला बाई को पत्र लिखकर कहा कि वे जहां भी NEET का कोचिंग करेंगी उस संस्थान का चयन कर सूचित करें. आगे की पढ़ाई का खर्च संस्थान उठाएगा.
Student Nirmala Bai will prepare for NEET in ambikapur
निर्मला बाई का परिवार


निर्मला ने जताया आभार
निर्मला बाई ने बताया कि कोरोना काल में अधिकतर कोचिंग संस्थान ऑनलाइन माध्यम से संचालित हैं, जल्द ही वे अंबिकापुर के किसी कोचिंग संस्थान से बात कर अपनी पढ़ाई करेंगी. एक अच्छे मुकाम पर पहुंच कर अपने जनजाति के अन्य लड़कियों को आगे जाने के लिए प्रेरित करेंगी. निर्मला बाई ने सभी को धन्यवाद दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.