ETV Bharat / state

सीतापुर : स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा रास्ते से हुई लापता, एफआईआर दर्ज - cg news

स्मृति प्रतिदिन की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और रास्ते से ही लापता हो गई.

लापता छात्रा
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सीतापुर : नाबालिग बच्ची के लापता होने का सनसनीखेज सामने आया है. स्मृति प्रतिदिन की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और रास्ते से ही लापता हो गई. जिसके बाद परिजनो ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

कुमारी स्मृति एक्का सीतापुर के आदर्शनगर मोहल्ले की रहने वाली है, जो सूर्यपारा के निजी केन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम की छात्रा है जिसकी उम्र महज 15 वर्ष है. छात्रा रोजाना की तरह स्कुल के लिए निकली लेकिन बीते दो दिनों तक वापस घर नहीं लौटी.

परेशान परिजनो ने कुमारी स्मृति की लापता होने की सूचना सीतापुर थाने में दी. घर वालों का आरोप है कि उनकी बेटी का किडनैप हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सीतापुर : नाबालिग बच्ची के लापता होने का सनसनीखेज सामने आया है. स्मृति प्रतिदिन की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और रास्ते से ही लापता हो गई. जिसके बाद परिजनो ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है.

कुमारी स्मृति एक्का सीतापुर के आदर्शनगर मोहल्ले की रहने वाली है, जो सूर्यपारा के निजी केन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम की छात्रा है जिसकी उम्र महज 15 वर्ष है. छात्रा रोजाना की तरह स्कुल के लिए निकली लेकिन बीते दो दिनों तक वापस घर नहीं लौटी.

परेशान परिजनो ने कुमारी स्मृति की लापता होने की सूचना सीतापुर थाने में दी. घर वालों का आरोप है कि उनकी बेटी का किडनैप हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Intro:सीतापुर आदर्श नगर में रहने वाली स्मृति लकड़ा अपने घर से निकली थी स्कूल जाने के लिए,बच्ची स्कूल नहीं पहुँच पायी हुई लापता।

सीतापुर~ सीतापुर में स्मृति लकड़ा नाम की बच्ची के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची स्मृति प्रतिदिन की तरह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली जो स्कूल ही नहीं पहुँच पायी। वहीं परिजनों का कहना है कि कोई उसे उठा के गायब कर लिया और वह लापता हो गई।

कुमारी स्मृति एक्का सीतापुर के आदर्शनगर मोहल्ले की रहने वाली है जो सीतापुर सूर्यपारा के निजी केन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करती थी।

कुमारी स्मृति महज 15 वर्ष की है जिसके पिता का नाम स्व.विजय प्रकाश एक्का और का नाम माता कल्पना एक्का है। स्मृति के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में है कि बेटी कहाँ चले गई।

ज्ञात हो कि कुमारी स्मृति एक्का जब दो दिनों तक घर नहीं लौटी तब परिजन सहमे में आ गए कि उनकी बिटिया स्मृति घर क्यों नहीं लौटी।

कुमारी स्मृति की लापता होने की सूचना बच्ची के परिजनों ने सीतापुर थाने में दी है और उसे जल्दी ढूंढने का निवेदन सीतापुर पुलिस से की है।

गौतलब हो कि स्मृति एक्का के अचानक लापता होने से स्कूल में भी दहशत का माहौल बना हुआ है कि 15 साल की बच्ची अचानक से कहाँ लापता हो गई।

अब देखना यह होगा कि अचानक लापता हुई कुमारी स्मृति एक्का का पता~तलाश सीतापुर पुलिस कब तक कर पाती है।

बाईट 01~कल्पना एक्का
(लापता हुई बच्ची की माँ।)

विजुअल 01~थाना का दृश्य।

विजुअल 02~ लापता हुई बच्ची का दृश्य।

Roshan Soni
Sitapur...!!!Body:सीतापुर आदर्श नगर में रहने वाली स्मृति लकड़ा अपने घर से निकली थी स्कूल जाने के लिए,बच्ची स्कूल नहीं पहुँच पायी हुई लापता।

सीतापुर~ सीतापुर में स्मृति लकड़ा नाम की बच्ची के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची स्मृति प्रतिदिन की तरह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली जो स्कूल ही नहीं पहुँच पायी। वहीं परिजनों का कहना है कि कोई उसे उठा के गायब कर लिया और वह लापता हो गई।

कुमारी स्मृति एक्का सीतापुर के आदर्शनगर मोहल्ले की रहने वाली है जो सीतापुर सूर्यपारा के निजी केन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करती थी।

कुमारी स्मृति महज 15 वर्ष की है जिसके पिता का नाम स्व.विजय प्रकाश एक्का और का नाम माता कल्पना एक्का है। स्मृति के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में है कि बेटी कहाँ चले गई।

ज्ञात हो कि कुमारी स्मृति एक्का जब दो दिनों तक घर नहीं लौटी तब परिजन सहमे में आ गए कि उनकी बिटिया स्मृति घर क्यों नहीं लौटी।

कुमारी स्मृति की लापता होने की सूचना बच्ची के परिजनों ने सीतापुर थाने में दी है और उसे जल्दी ढूंढने का निवेदन सीतापुर पुलिस से की है।

गौतलब हो कि स्मृति एक्का के अचानक लापता होने से स्कूल में भी दहशत का माहौल बना हुआ है कि 15 साल की बच्ची अचानक से कहाँ लापता हो गई।

अब देखना यह होगा कि अचानक लापता हुई कुमारी स्मृति एक्का का पता~तलाश सीतापुर पुलिस कब तक कर पाती है।

बाईट 01~कल्पना एक्का
(लापता हुई बच्ची की माँ।)

विजुअल 01~थाना का दृश्य।

विजुअल 02~ लापता हुई बच्ची का दृश्य।

Roshan Soni
Sitapur...!!!Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.